*2 साल पहले हुई लव मैरिज का खौफनाक अंत: विवाहिता का फंदे से लटकता मिला शव*

*2 साल पहले हुई लव मैरिज का खौफनाक अंत: विवाहिता का फंदे से लटकता मिला शव*

*रामकिशोर यादव लखनऊ*
माल थाना क्षेत्र के बखा खेड़ा गांव में विवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकता मिला मृतिका के भाई ने तहरीर देकर सास ससुर व पति पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है मृतिका के भाई व घर वाले शव का अंतिम संस्कार नहीं कर रहे थे वह गिरफ्तारी की मांग करते हुए शव ऱखकर प्रदर्शन कर रहे थे मौके पर पुलिस ने पहुंचकर परिवार वालों को शांत करवा कर देर शाम अंतिम संस्कार करवा दिया
लखनऊ मॉल बखा खेड़ा शिल्पी पुत्री सरखन निवासी करका देवते थाना अतरौली हरदोई के ने अपनी मर्जी के से दो साल पहले संजय पुत्र सियाराम निवरपाखंडा थाना गाल लखनऊ से वर्ष पूर्व प्रेम विवाह किया था हम लोगों का आपस में आना जाना था रविवार को समय करीब 7 बजे शाम को महेश निवासी बखा खेडा थाना माल लखनऊ से जनकारी मिली कि तुम्हारी बहन शिल्पी ने फासी लगा ली हे सुचना पर मैं अपने परिवार वा रिस्तेदारों के साथ शिल्पी के घर पहुंचा जहाँ पर शिल्पी का शव जमीन पर पड़ा हुआ था और परिवार का कोई भी सदस्य घर पर मौजूद नही था मेरी बहन के पती संजय वा सास व ससुर देवर की प्रताड़ना के कारण मेरी बहन ने फासी लगाकर आत्म हत्या कर ली है मेरी बहन के एक 6 माह का लड़का भी है
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर परिजनों को समझाने के बाद देर शाम अंतिम संस्कार कर दिया
पुलिस आगे की कारवाई कर रही है मौके पर शांति व्यवस्था कायम है