Uncategorized

*कई सालों से जरी मरी बैरिकेड को हटाने के लिए राम पालकी वहां से ले जाने के लिए पहल किया

*कई सालों से जरी मरी बैरिकेड को हटाने के लिए राम पालकी वहां से ले जाने के लिए पहल किया

*ब्यूरो चीफ नर्गिस ख़ान*

*9 TV NEWS HINDI*

मुम्बई //कई सालों से विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के सहकार्य से राम महोत्सव समिति द्वारा कुर्ला जिला राम पालकी का आयोजन किया जाता है। जो बैल बाजार से होते हुए जरीमरी मस्जिद से होते हुए सफेद पुल मैदान में पूजा पाठ करके समापन किया जाता है। इसी बीच कुछ असामाजिक तत्व के लोगो की वजह से कुछ सालों से पोलीस द्वारा मैक्सिस मॉल के पास से बैरीकेड लगा दिया जाता है बैरीकेड के बीच से बहुत खींचा तनी के बाद १० से २० लोगो को ५०० पोलीस बल के बीच पालकी को ले जाया जाता हैं। और सभी राम भक्तों को सफेद पुल की तरफ मोड़ दिया जाता है। जिसके लिए जीवनधारा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोविंद (भाऊ) पाण्डेय का कहना है ये हमारे हिंदू समाज के लिए बहुत शर्मनाक है हिन्दू समाज के माथे पर कलंक है। जो राम लला की पालकी बैरीकेड के अंदर से ले जाए जाता है ऐसा लगता है हम हिंदुस्तान में नहीं पाकिस्तान में रहते है हम लोग और बहुत दुख होता है जिसे देखकर कर कल गोविंद भाऊ पाण्डेय ने सोशल मीडिया के अपने फेसबुक पोस्ट पर पोस्ट किया कि “चांदीवली विधानसभा में हमेशा जरीमरी बैरिकेड की बात होती है राम पालकी की राम भक्त किसी के बाप के गुलाम नहीं है कितने पर केस लेंगे हम लोग पर लो केस जाते है जरीमरी से राम पालकी ले जाते” जिसके कारण गोविंद भाऊ पाण्डेय को साकीनाका पोलीस स्टेशन के कुछ पोलीस बल ने साकीनाका मेट्रो स्टेशन अरिहंत झेरॉक्स के पास से नजर बंद करके स्थानिक पोलिस स्टेशन घाटकोपर पोलीस स्टेशन में दोपहर २.३० बजे से रात 9.30 बजे तक नजर बंद करके रखे उसके बाद नोटिस देकर छोड़ दिया पोलीस स्टेशन से छुटने के बाद गोविंद भाऊ पाण्डेय ने कहा कि जरी मरी बैरिकेड हटाने राम पालकी वहां से ले जाने के लिए आखरी सांस तक लडूंगा भले कितना भी केस दर्ज हो कानूनी प्रक्रिया भी अपनाऊंगा उच्च न्यायालय जरूरत पड़ी तो सर्वोच्च न्यायालय तक जाऊंगा और घाटकोपर पोलीस स्टेशन और साकिनाका पोलिस स्टेशन का आभार व्यक्त किया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!