Uncategorized

*तिलक समारोह में शराब के नशे में धुत दोनों पक्ष आपस में भिड़े मौके पर पहुंची पुलिस ने लड़ाई शांत कराई घायलों को कराया भर्ती*

*तिलक समारोह में शराब के नशे में धुत दोनों पक्ष आपस में भिड़े मौके पर पहुंची पुलिस ने लड़ाई शांत कराई घायलों को कराया भर्ती*

*रामकिशोर यादव लखनऊ*

मलिहाबाद लखनऊ तिलक समारोह में शराब के नशे में धुत लड़की और लड़के वाले आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इसमें लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गए सूचना पर पहुंची पुलिस लड़ाई शांत कराई और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।

बताते चलें कि बक्शी का तलब थाना क्षेत्र के कठवारा गांव निवासी पतराखन अपनी बेटी निशु का तिलक चढ़ाने रहीमाबाद थाना क्षेत्र के रहटा गांव सतीश पुत्र सजीवन के यहां आए थे तिलक समारोह संपन्न होने के बाद जब लड़की पक्ष के लोग खाना खाने के लिए गए वहां पर अचानक एक लड़का डीजे पर से आकर लड़की पक्ष के एक युवक के सर पर कुर्सी मार दी जिससे उसका सर फट गया आरोप है कि दोनों पक्ष शराब के नशे में थे इस बीच लड़के पक्ष वालों ने लाइट काट दी और लड़की पक्ष वालों पर हमला बोल दिया दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई लड़की पांच के कम लोग थे इसलिए लड़के पक्ष के लोग भारी पड़े मारपीट में लड़की पक्ष वालों की तरफ से छुटकन्ना सानिया महतो मनीष नोसिस गोलू घायल हो गए वहीं लड़की पक्ष से भी दो-तीन लोग घायल हो गए मारपीट की सूचना मिलते ही रहीमाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और झगड़े को शांत कराया तथा घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मलिहाबाद ले गई जहां पर छोटकन की हालत को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया इस संबंध में पुलिस का कहना है कि अभी तक किसी भी पक्ष से कोई तकरीर नहीं मिली है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!