Uncategorized
*राष्ट्रिय विज्ञान दिवस के अवसर पर छात्रों ने दिखाया विज्ञान प्रदर्शनी*
*राष्ट्रिय विज्ञान दिवस के अवसर पर छात्रों ने दिखाया विज्ञान प्रदर्शनी*
डी एन शुक्ला
नरकटियागंज। राष्ट्रिय विज्ञान दिवस के मौके पर दिल्ली पब्लिक स्कूल नरकटियागंज में छात्रों द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन डॉक्टर नूतन श्रीवास्तव व विद्यालय के सभी विभाग के शिक्षकों के उपस्थिति में आयोजन किया गया
जिसमे इस आयोजन में जंतु विज्ञान,पर्यावरण विज्ञान के छात्रों ने विज्ञान से संबंधित तमाम तरह के मॉडल प्रस्तुत किये जैसे *पूर्व चेतावनी प्रणाली*,वर्षा जल एटीम ,सौर ऊर्जा संचयन,जल जीवन हरियाली , कार्बन संग्रहन &उपयोग प्रणाली, वहनीयता के साथ नवाचार, आद्रभूमि को संचयन आदि को अपने मॉडल के साथ दिखाया और बताया जिसमे तीन मॉडल को विश्लेषको ने उत्कृष्ट बताया जिसमे पहला, दूसरा एवं तीसरा को मेडल एवं शिल्ड से सम्मानित किया गया ।