Uncategorized

*पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर द्वारा एशिया की सबसे बड़ी वातानुकूलित फल मंडी का फीता काटकर किया गया उद्घाटन*

*पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर द्वारा एशिया की सबसे बड़ी वातानुकूलित फल मंडी का फीता काटकर किया गया उद्घाटन*

*रामकिशोर यादव लखनऊ*

मलिहाबाद मंडी में बेचने का बरसों पुराना बागवानों का सपना साकार पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर ने किया फीता काट के उद्घाटन । मंडी परिषद द्वारा हरदोई रोड़ पर बनायी गयी एशिया की सबसे बड़ी वातानुकूलित फल मंडी

लखनऊ मलिहाबाद। अपनी फसल को अपनी मंडी में बेचने का बरसों पुराना बागवानों का सपना साकार हो गया। मंडी परिषद द्वारा हरदोई रोड़ पर बनायी गयी एशिया की सबसे बड़ी वातानुकूलित फल मंडी का सोमवार को उद्घाटन हो गया। उद्घाटन के दौरान बड़ी बात यह रही की क्षेत्र के जिस नेता ने इस मंडी की नींव डाली थी। उसी को इसका उद्घाटन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। 1981में यह क्षेत्र फलपट्टी के रूप में घोषित किया गया था। तब यहां एक अस्थायी मंडी शुरू की गई। जिसके बाद यहां के स्वघोषित दबंगो ने आम बागवानों का शोषण शुरू किया। मंडी में आम बेचने वाले किसानों आढ़तियों को बचाई देने के अलावा 50 पैसे पर पेटी (10किलो) के हिसाब से गुंडा टैक्स भी देना होता था। दबंगों की इस गुंडागर्दी के खिलाफ पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल ने आवाज बुलंद की और जब वह वर्ष 2002 यहां से निर्दलीय विधायक चुने गए तो सबसे पहले इस गुंडा टैक्स पर प्रतिबंध लगवाया। साथ ही तत्कालीन सपा सरकार से स्थायी मंडी प्रस्तावित करायी। वर्ष 2006 में पास हुयी इस मंडी को बनने में 19 बरस लग गए। सपा सरकार में शुरू हुआ मंडी बनने का काम भाजपा सरकार में पूर्ण हुआ। वहीं अगर बात करें तो समिति एवं एफपीओ के किसान सदस्यों को निराशा हुई 2019 से उनको आश्वासन दिया जा रहा था 8 प्रतिशत दुकानें आरक्षित की गई है लेकिन किसी को भी आवंटन नहीं किया गया।अवध आम उत्पादक एवं बागवानी समिति ने सरकार से मांग की हैं आरक्षित दुकानों को जल्द से जल्द समिति एफपीओ को आवंटित किया जाय।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!