*मुंगफली तेल में थोडे व्यापार होने से भाव में सुधार* *विदेशी बाजार में डिमांड ना निकलने तक सुधार होने की गुंजाइश नहीं : शंकर ठक्कर*

*मुंगफली तेल में थोडे व्यापार होने से भाव में सुधार*
*विदेशी बाजार में डिमांड ना निकलने तक सुधार होने की गुंजाइश नहीं : शंकर ठक्कर*
अखिल भारतीय खाद्य तेल व्यापारी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कॉन्फडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय मंत्री शंकर ठक्कर ने बताया पिछले कइ दिनो से मुंगफली में विदेशी डिमांड कम होने से एवं तेल में व्यापार नहीं होने से व्यापार सुस्त थे। लेकिन पिछले कुछ दिनों में थोडा बहोत व्यापार होने से मुंगफली के भाव में 5-10 रुपये का सुधार हुआ है। मुंगफली तेल में व्यापार होने से मुंगफली तेल लूज के भाव 1260 रुपये प्रति 10 किग्रा हुए है। हालांकि व्यापारीयो का कहना है कि मार्च एन्डिंग के कारण कोइ ज्यादा व्यापार नहीं करना चाहते है। जो भी व्यापार होगे वो दो-तीन के लिए ही होगे और आनेवाले सप्ताह में व्यापार रूक जाएगा। दूसरीओर दाणाबर क्वालिटी में चीन और अन्य देशों में खास व्यापार नहीं है इसलिए बडी तेजी के संकेत अभी दिखते नहीं है।
आज गोंडल में 11000 बोरी आसपास की आवक के सामने 11051 बोरी के व्यापार हुए थे। एवरेज क्वालिटी की मुंगफली का भाव 1025-1055 रुपये प्रति 20 किग्रा था। जबकि बेस्ट क्वालिटी की मुंगफली का भाव 1060-1270 रुपये प्रति 20 किग्रा था।
राजकोट मंडी में पेन्डिंग बोरी में से 17000 बोरी के व्यापार के सामने अभी भी 17000 बोरी पेन्डिंग पडी है। एवरेज क्वालिटी की मुंगफली का भाव 940-1240 रुपये प्रति 20 किग्रा था। जबकि बेस्ट क्वालिटी की मुंगफली का भाव 925-1100 रुपये प्रति 20 किग्रा था।
मुंबई बाजार में आज मूंगफली तेल के दाम 1380 से लेकर 1410 तक अलग-अलग क्वालिटी के प्रति 10 किलो थे।
आगे भी जब तक विदेशी बाजारों से डिमांड नहीं आती मूंगफली या मूंगफली तेल के दाम में बड़ा सुधार होने की कोई गुंजाइश नहीं है।