*महाराष्ट्र के विकास की गति को नई उड़ान देने वाला बजट : शंकर ठक्कर*
*महाराष्ट्र के विकास की गति को नई उड़ान देने वाला बजट : शंकर ठक्कर*
कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय मंत्री एवं अखिल भारतीय खाद्य तेल व्यापारी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शंकर ठक्कर ने बताया आज महाराष्ट्र सरकार के वित्त मंत्री अजित दादा पवार द्वारा जारी किया महाराष्ट्र का बजट महाराष्ट्र की विकास की गति को नई उड़ान देने वाला है जिसमें खासकर इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट को बढ़ावा दिया गया है। एमएमआर रीजन को महाराष्ट्र डेवलपमेंट का सेंटर बनाने हेतु 7 व्यापार केंद्र बनाने की घोषणा की है यह बहुत ही सराहनीय कदम है इससे एमएमआर रीजन में व्यापार के नए अवसर उपलब्ध होंगे और व्यापार को मजबूती मिलेगी एवं आर्थिक गतिविधियां तेज होगी।
दूसरी तरफ सरकार ने इस बजट में नई लॉजिस्टिक पॉलिसी लाने की घोषणा की है जिससे माल की ढुलाई आसान होगी खर्चे में भी कमी होगी और अंतर राज्य एवं विदेश में निर्यात करने में गति मिलेगी जिससे व्यापार समृद्ध होगा।
इस बजट में नए पोर्ट एवं एयरपोर्ट की भी घोषणा की गई है। नया बंदरगाह वाढवन बंदरगाह एवं इस के नजदीक एयरपोर्ट बनने से जो की दुनिया का आधुनिक एवं सबसे बड़े स्टीमर लाने के लिए सक्षम बंदरगाह होने के नाते आयात निर्यात करने में तेजी आएगी। नए एयरपोर्ट के निर्माण से महाराष्ट्र से दूसरे राज्यों को एवं राज्य के दरमियान व्यापारी एवं उद्योगों को आवा जाही करने में आसानी होगी। बजट में हाउसिंग फॉर ऑल के तहत ₹ 8100 करोड़ का प्रावधान किया गया है जिसके चलते सीमेंट,लोहा इत्यादि कंस्ट्रक्शन संबंधित वस्तुओं की बिक्री बढ़ेगी। कुल मिलाकर यह बजट महाराष्ट्र को देश के नंबर वन राज्य बनाने की गति में बढ़ोतरी करने वाला बजट है।