*लेखपाल व ग्राम प्रधान ने घर-घर जाकर वितरण कि घरौनी*

*लेखपाल व ग्राम प्रधान ने घर-घर जाकर वितरण कि घरौनी*
*रामकिशोर यादव लखनऊ*
मलिहाबाद लेखपाल व ग्राम प्रधान द्वारा कसमंडी कला में वितरण किया गया घर-घर जाकर घरौनी
लखनऊ मलिहाबाद भारत सरकार द्वारा बनाई गई तहसीलों के माध्यम से घरौनी को आज कसमंडी कला के लेखपाल रितेश यादव व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संजय साहू के द्वारा घर-घर जाकर खुद प्रधान व लेखपाल ने ग्रामीणों को उनके घर के नाम की घरौनी दी घरौनी पाकर ग्रामीणों के चेहरे खिल उठे घर बैठे अपने घर के घरौनी मिल गई जिससे ग्रामीणों ने लेखपाल व प्रधान की जमकर प्रशंसा की उनके कार्य को सराहा दरअसल घरौनी योजना के तहत यूनिक आईडी नंबर के साथ साथ घर के मालिक को एक प्रमाण पत्र भी दिया जाता है जिससे यह पुष्टि करता है कि यह मकान आपका है उसके असली मालिक आप हैं इस योजना की मदद से लोगों को आसानी से अपने घर का मालिकाना हक पता चलता है उत्तर प्रदेश में एक करोड़ 50 हजार से अधिक घराेनिया बनी इससे गांव में संपत्ति के विवादों में कमी आएगी सर्वे और पंचायत की बैठक के बाद खतौनी लेखपाल के द्वारा बना दी जाती घरौनी वितरण में रोजगार सेवक अजय गौतम पंचायत सदस्य रोहित राज ,पंचायत सदस्य संजीत ,मिठाई लाल, आदि लोगों ने मिलकर घर-घर जाकर घरौनी वितरण किया