*कृषि वैज्ञानिक के कुशल नेतृत्व में किया गया कृष्क गोष्ठी का आयोजन*।

*कृषि वैज्ञानिक के कुशल नेतृत्व में किया गया कृष्क गोष्ठी का आयोजन*।
*ज्ञानेश्वर बरनवाल ब्यूरो चीफ 9टीवी न्यूज*
कुशीनगर जनपद के फाजिलनगर विकास खण्ड के जौरा बाजार में कृषक गोष्ठी का आयोजन जौरा बाजार के किसान बृजराज यादव (अधीसाक्षी अभियंता बिजली विभाग) के मकान में कृषक गोष्ठी किया गया जिसमें DCO देवरिया धनी राम वर्मा, SCDi अनुज कुमार, कृषि वैज्ञानिक सेवरही शोध संस्थान से डॉ विनय कुमार मिश्रा, हाटा चीनी मिल से DGM डी डी सिंह, केन मैनेजर संजय कुमार सिंह, ब्लॉक इंचार्ज अजय कुमार सिंह तथा क्षेत्र इंचार्ज दीपांकर कुमार यदुवंशी, विष्णु कांत मिश्रा,राहुल कुमार, किसान साथी , श्री दयाशंकर मिश्रा की अध्यक्षता में कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें बसन्त कालीन बुआई, में ऑटोमैटिक केन प्लांटर से गन्ना बुआई कर, बीज सुरक्षण, छोटा ट्रैक्टर, , हाटा चीनी मिल द्वारा संचालित कार्यक्रम लेबर लेस खेती पर गन्ना बुवाई से लेकर कटाई तक सारे कृषि यंत्रों पर सब्सिडी देने, तथा stt द्वारा गन्ना की बुआई, पर चर्चा किया गया, जिसमें किसान व सेक्शन ऑफिसर अनुभाग सचिवालय लखनऊ महातम यादव, हरिशंकर उपाध्याय पूर्व प्रधानाचार्य जौरा बाजार, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शंभू बरनवाल, तिरलोकी बरनवाल,गोवर्धन सिंह, त्रिभुवन बरनवाल,केशव सिंह, शंभु राय, युगल गुप्ता, शिवकुमार सिंह, संजय राव, रमाकांत यादव वीरेन्द्र राव , महेश बाबू आदि किसान मौजूद थे