*कृषि मंत्री द्वारा आर्दश नगर पंचायत हेतिमपुर कार्यालय समेत 49 परियोजना का किया गया शिलान्यास*
एक करोड़ 79 लाख की लागत से बने दो मंजिली नगर पंचायत कार्यालय का फीता काटकर किया उद्घाटन।

*कृषि मंत्री द्वारा आर्दश नगर पंचायत हेतिमपुर कार्यालय समेत 49 परियोजना का किया गया शिलान्यास*
एक करोड़ 79 लाख की लागत से बने दो मंजिली नगर पंचायत कार्यालय का फीता काटकर किया उद्घाटन।
12 करोड़ की लागत से बनने वाली 49 विभिन्न परियोजनाओं का किया शिलान्यास
ज्ञानेश्वर बरनवाल ब्यूरो चीफ 9टीवी न्यूज देवरिया के साथ उमेश निषाद तहसील रिपोर्टर
देवरिया जिले के नव सृजित आदर्श नगर पंचायत हेतिमपुर में उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही द्वारा एक करोड़ उन्यासी लाख पचहत्तर हजार की लागत से बने कार्यालय भवन का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने कुल 12 करोड़ की लागत से 49 विभिन्न परियोजना का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया। जिसमें श्री राम जानकी मंदिर के लिए पर्यटन विभाग से 1.07 करोड़ की लागत एवं भव्य मंदिर एवं सौंदर्यीकरण शामिल है। इसके अलावा कोटवा कोट मन्दिर सौंदर्यीकरण, छठ स्थल, पार्किंग, नेशनल हाईवे नदी के किनारे झंडा स्थल सभी का
विस्तार से बताया इससे पहले मुख्य अतिथि कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया वही पंचवटी पौधे का भी आधारशिला रखी । उन्होंने भाजपा सरकार कि उपलब्धियो को गिनाया। और कहा कि गांव से शहरों तक जनकल्याणकारी योजनाओं को सीधा लाभ जन जन तक पहुंच रहा है।हमारी सरकार गरीबों, मजदूरों, वंचितों, किसानों , युवाओं और महिलाओं के लिए विशेष सम्मान देने का कार्य कर रही है। हाटा विधायक मोहन वर्मा ने कुशीनगर और देवरिया की समस्त देवतुल्य जनता का भाजपा सरकार पर भरोसा और पूर्ण बहुमत सरकार बनाने के आभार व्यक्त किया अपने संबोधन में मुक्तीधाम के स्थल के लिए सड़क का निर्माण कराने की मांग उन्होंने कृषि मंत्री से किया देवरिया सदर विधायक ने सपा कार्यकाल की शुरुआत से लेकर हर एक बिंदुओं पर प्रकाश डाला,हेतिमपुर कार्यालय का नामकरण महिला दिवस के अवसर पर रानी लक्ष्मीबाई के नाम पर रखा गया । बीजेपी जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह ने भी उद्घाटन सभा को संबोधित किया। भाजपा की उपलब्धियों को बताया।
हेतिमपुर नगर पंचायत अध्यक्ष वीरेन्द्र यादव ने अपने संबोधन में विभिन्न परियोजनाओं से लेकर नगर पंचायत में हो रहे एक एक कार्य योजना को गिनाया साथ ही आए सभी अतिथियों का स्वागत अभिनंदन वंदन किया उन्होंने भाजपा की योगी मोदी सरकार को जनता का हितैषी एवं सभी सरकारों से बेहतर बताया । इस अवसर पर देवरिया सदर विधायक शलभ मणि त्रिपाठी, हाटा विधायक मोहन वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह, बीजेपी नेता डॉ जितेन्द्र प्रताप राव, संजय सिंह, तरकुलवा चेयरमैन जनार्दन कुशवाहा, पथरदेवा चेयरमैन क्रांति सिंह, ब्लॉक प्रमुख संजय तिवारी, पूर्व मंडल अध्यक्ष विजय श्रीवास्तव व भजपा के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे तथा हेतिमपुर नगर की सम्मानित जनता मौजूद रही। कार्यक्रम का संचालन पूर्व मंडल अध्यक्ष विजय कुमार श्रीवास्तव ने किया।