गुजरात के महीसागर जिले के लूनावाड़ा में पालिका के नवनियुक्त प्रमुख सत्ता पाने के एक हफ्ते में ही धमकी देने लगे

गुजरात के महीसागर जिले के लूनावाड़ा में पालिका के नवनियुक्त प्रमुख सत्ता पाने के एक हफ्ते में ही धमकी देने लगे
लूनावाड़ा के नवनियुक्त प्रमुख डॉ कीर्ति पटेल ने 9 टीवी न्यूज के एडिटर इन चीफ उज्ज्वल दवे को गाली गलौज के साथ दी जनहानि वगैरह धमकी
गुजरात की एक ब्रॉडकास्ट चैनल भारत टाइम्स न्यूज़ में चैनल द्वारा अपनी चैनल के स्टिंग स्टाफ द्वारा एक मेटर चलाई गई थी जिसमें उज्ज्वल दवे जिला ब्यूरो का पदभार संभाल रहे उज्ज्वल दवे को जिम्मेदार मानकर दी धमकियां
उज्जवल दवे की पैतृक मिल्कत जो काफी समय से बंध हे उसकी सिक्युरिटी के लिए लगे सीसी टीवी केमेरा तुंरत निकाल ने के लिए भी धमकी सारी वारदात हुई सीसी टीवी में कैद
सत्ता के नशे में चूर पालिका प्रमुख हुए आपे से बाहर ओर जानहानि एवं मानहानि की दी धमकियां
उज्जवल दवे ने इस मेटर में दी पुलिस स्टेशन में अर्जी
अगर कोई भी प्रकार की उज्जवल दवे को होती हे तो जिम्मेदार केवल डॉ कीर्ति पटेल ही होगी।
एडिटर इन चीफ
9 टीवी न्यूज
गुजरात