*एक दिवसीय जिला कृषक मेला में एक साथ नजर आए कृषि मंत्री और देवरिया सांसद किसानों में कराया बीज वितरण*

*एक दिवसीय जिला कृषक मेला में एक साथ नजर आए कृषि मंत्री और देवरिया सांसद किसानों में कराया बीज वितरण*
*उमेश निषाद देवरिया तहसील*
देवरिया जिले के पथरदेवा विधानसभा में आयोजित एक दिवसीय कृषक मेला में आए किसान बंधुओं को खेती एवं फसल उपज की विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं गोष्ठी मेला का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही और देवरिया सांसद शंशाक मणि त्रिपाठी रहे। इस अवसर पर किसान बंधुओं को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि आज उतर प्रदेश सरकार द्वारा किसानों को विशेष रूप से प्रशिक्षण कार्यक्रम ब्लाक स्तर से लेकर जिले तक चला रही हैं अनेक फसलों के बारे में किसान गोष्ठी कार्यक्रम में जानकारी प्राप्त किया जा सकता है कि कैसे हम खेती की सही तकनीक प्रशिक्षण खेतों में कितनी मात्रा में कंपोस्ट की खाद रसायन खाद बीज की मात्रा कम लागत में अधिक पैदावार लाभ प्राप्त कर सके इन सभी प्रकार की जानकारी प्रशिक्षण किसान बंधुओं को आज हमारी सरकार दे रही है पूर्व के किसी भी सरकार ने इतना किसानों के हित कोई कदम नहीं उठाया मोदी योगी की सरकार में आज किसानों को विशेष रूप सही तकनीक और प्रशिक्षण कार्यक्रम ब्लाक स्तर तक चरण बंध तरीके से आयोजित किया जा रहा है जहां किसानों को विशेष रूप से खेती अनुमानित लागत एवं फसल उपज,पैदावार की उचित मूल्य समय से खाद बीज सब्सिडी सब मुहैया हमारी सरकार की प्राथमिकता में शामिल है। साथ में किसान भाइयों को फसल का मुआवजा सब्सिडी ,किसान सम्मान निधि भी मिल रही है आज मोदी योगी की प्रदेश डबल इंजन की सरकार की अनेक योजनाओं का विशेष लाभ किसानों मिल रहा है देवरिया सांसद शशांक मणि त्रिपाठी ने कहा कि आज योगी मोदी और प्रदेश के सर्वक्षेष्ठ कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने किसानों बंधुओं खेती से संबंधित अनेक योजनाओं की जानकारी प्रशिक्षण जिला स्तर से लेकर ब्लॉक स्तर किसानों को विशेष रूप हर फसल की जानकारी प्रशिक्षण मृदा स्वास्थ्य की जांच एवं किसान भाइयों को मोटा अनाज उत्पादन से लेकर हर फसल की के बारे में जानकारी मिल रही है।
एक दिवसीय किसान गोष्ठी कार्यक्रम कृषक मेला में आए किसानों बंधुओं को कृषि मंत्री एवं सांसद द्वारा मूंग,उड़द,मक्का बीज कीट दिया गया इस अवसर पर जिला महामंत्री श्री निवास मणि त्रिपाठी, प्रधान संघ के अध्यक्ष मुरारी शाही, तरकुलवा ब्लॉक प्रमुख रामाशीष गुप्ता,जिला पंचायत सदस्य सुजीत प्रताप सिंह समेत अन्य लोगों उपस्थित रहे।