भतीजे संग चाची ने रचाई शादी क्षेत्र में बना चर्चा का विषय

भतीजे संग चाची ने रचाई शादी क्षेत्र में बना चर्चा का विषय
ब्यूरो रिपोर्ट/खगरिया
खगरिया जिला अंतर्गत परबत्ता क्षेत्र के कुलहरिया गांव से एक घटना सामने आ रही है। जिसे सुनकर आप भी कहेंगे यही है घोर कलयुग।बीते दिनों कुलहरिया गांव के प्रवीण कुमार शर्मा ने रिश्ते में चाची लगने वाली कंचन देवी के साथ शादी रचा ली जिसे आप तस्वीर में देख सकते हैं। वीडियो में अगर देखे तो काफी संख्या में लोग मौजूद हैं।
स्थानीय लोगों ने प्रेस को बताया कि कंचन देवी एक शादी शुदा महिला है जिसे 3 बच्चे भी है तो वहीं प्रवीण कुमार शर्मा एक कुंवारा युवक है। किसी ने सच ही कहा है दिल लगी दीवार से तो परी क्या चीज है। इन दोनों का प्रेम प्रसंग काफी दिनों से चल रहा था। और ये भी किसी ने सच कहा है कि प्यार न कभी छुपाए छुपता है और एक न एक दिन सच्चाई सामने आ ही जाती है। फिर क्या था इस बात की भनक ग्रामीण को मिलते ही ग्रामीणों ने दोनों प्रेमी प्रेमिका की करा दी शादी। जो कि इस शादी का वीडियो सोशल मीडिया में काफी तेजी से वायरल हो रही है।
हालांकि प्रेमी और प्रेमी के परिजन एवं प्रेमिका और प्रेमिका के परिजन के सहमति से यह प्रेम विवाह सम्पन्न हुआ है। आज इस घटना को लेकर क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
नोट:- वायरल वीडियो की पुष्टि 9टीवी न्यूज नहीं करती।