Uncategorized

*भाजपा सरकार मे स्वास्थ्य सुविधाओं में हर क्षेत्र में हुई वृद्धि – विजयलक्ष्मी गौतम*

*भाजपा सरकार मे स्वास्थ्य सुविधाओं में हर क्षेत्र में हुई वृद्धि – विजयलक्ष्मी गौतम*

ज्ञानेश्वर बरनवाल ब्यूरो चीफ 9टीवी न्यूज देवरिया

देवरिया सलेमपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उत्तर प्रदेश की राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने 50 बेड के नए अस्पताल का फीता काटकर क्षेत्रवासियों को अस्पताल की सौगात दी।
राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने कहा कि योगी सरकार प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत करने के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने क्षेत्रवासियों को आश्वस्त किया कि सलेमपुर में स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत करने के लिए जिस भी संसाधन की जरूरत पड़ेगी स्वास्थ्य विभाग उपलब्ध करवाएगा। सभी सुविधा लोगों को मिलेगी। प्रदेश में चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए भाजपा सरकार प्रतिबद्ध है।
उन्होंने कहा कि अब सभी प्रकार के रोगों के जाँच के साथ चिकित्सको द्वारा मरीजों का आधुनिक सुविधाओं से इलाज किया जायेगा।


कम बेड के चलते यहां पर्याप्त मरीजों को भर्ती नहीं किया जाता था उनको मजबूरी मे जिला अस्पताल के लिए रेफर किया जाता था।
अब 50 बेड के अस्पताल बन जाने से लोगो को दिक्क़तो का सामना नहीं करना पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि पशु अस्पताल सोनबरसा मे शिफ्ट किये जाने के बाद यहां अस्पताल के लिए यहां पर्याप्त जमीन हो जाएगी। उन्होंने सीएचसी के विकास मे शासन से धन की कमी नहीं होंगी।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा. राजेश झा ने कहा कि यह अस्पताल इस क्षेत्र के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा। यहाँ कम खर्च में लोगों को प्राथमिक और आकस्मिक इलाज मिल पाएगा।
उक्त अवसर पर डा. अतुल कुमार,अमरेश सिंह बबलू, मण्डल अध्यक्ष पुनीत यादव, संपूर्णानन्द गुप्ता,अभय सिंह,अमरनाथ सिंह,अशोक पाण्डेय, अभिषेक जायसवाल,अजय दूबे, अनुप उपाध्याय,लल्लन सिंह,रत्नेश मिश्रा,राजेश कुशवाहा,अमित सिंह, देवाशीष यादव, बचनदेव गोंड, अमरदत्त यादव आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!