Uncategorized

*अमेजॉन,फ्लिपकार्ट पर भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) की बड़ी कार्यवाही*

*भारत के कानूनो को ताक पर रखने वाली इन कंपनियों पर प्रतिबंध लगाए सरकार : शंकर ठक्कर*

*अमेजॉन,फ्लिपकार्ट पर भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) की बड़ी कार्यवाही*

*भारत के कानूनो को ताक पर रखने वाली इन कंपनियों पर प्रतिबंध लगाए सरकार : शंकर ठक्कर*

कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय मंत्री एवं अखिल भारतीय खाद्य तेल व्यापारी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शंकर ठक्कर ने बताया अमेजॉन एवं फ्लिपकार्ट जैसी विदेशी कंपनियों द्वारा भारत के कानून को ताक पर रखकर एवं अनैतिक तौर तरीके अपना कर किये जा रहे व्यापार के खिलाफ हम सरकार से लगातार कार्यवाही करने की मांग करते आ रहे थे। केंद्र सरकार ने देर से ही सही बीते कुछ दिनो में फ्लिपकार्ट और अमेजन सहित ई-कॉमर्स कंपनियों के गोदामों में छापा मारा है। यहां से बिना BIS सर्टिफिकेट वाले समानों को जब्त कर कर्रवाई की गई।

भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) ने देश के अलग-अलग जगहों पर ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट और अमेजन सहित अन्य कई कंपनियों पर कार्रवाई की है। बीआईएस ने सरकार की ओर से तय मानक का पालन नहीं करने पर लखनऊ, गुरुग्राम और दिल्ली में इन कंपनियों के कई गोदाम पर छापा मारा।

बीआईएस ने 7 मार्च 2025 को लखनऊ में अमेजन के गोदाम की तलाशी ली थी, जिसमें 215 खिलौने और 24 हैंड ब्लेंडर जब्त किए गए हैं। ये सभी सामानों का BIS की ओर से तय सर्टिफिकेट नहीं था। खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने शनिवार (15 फरवरी 2025) को यह जानकारी दी है।

गुरुग्राम में पिछले महीने (फरवरी 2025) को अमेजन के गोदाम की तलाशी ली गई थी, जिसमें 58 एल्युमिनियम फॉयल, 34 मेटल से बनी पानी की बोतलें, 25 खिलौने, 20 हैंड ब्लेंडर, 7 PVC केबल, 2 फ़ूड मिक्सर और 1 स्पीकर जब्त किए गए हैं। ये सभी नॉन-सर्टिफाइड पाए गए हैं। इसी तरह इंस्टाकार्ट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड की ओर से संचालित गुरुग्राम में फ्लिपकार्ट के गोदाम की तलाशी में बीआईएस ने 534 स्टेनलेस स्टील की बोतलें (वैक्यूम इंसुलेटेड),134 खिलौने और 41 स्पीकर जब्त किए, जो सर्टिफाइड नहीं थे।

बीआईएस की जांच में अमेजन और फ्लिपकार्ट दोनों पर से जो गैर-प्रमाणित प्रोडक्ट मिले वो टेकविजन इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड से संबंधित थे। इस सुराग पर कार्रवाई करते हुए, बीआईएस ने दिल्ली में टेकविजन इंटरनेशनल की दो अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की। जिसमें करीब 7,000 इलेक्ट्रिक वॉटर हीटर, 4,000 इलेक्ट्रिक फूड मिक्सर, 95 इलेक्ट्रिक रूम हीटर और 40 गैस स्टोव जब्त किए गए।जब्त किए गए गैर-प्रमाणित प्रोडक्ट डिजीस्मार्ट, एक्टिवा, इनालसा, सेलो स्विफ्ट, बटरफ्लाई आदि जैसे ब्रांड के हैं।

इन संस्थाओं के खिलाफ बीआईएस अधिनियम, 2016 के तहत कानूनी कार्रवाई की गई है। बीआईएस ने टेकविजन इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ पहले ही दो मामले दर्ज किए हैं। बीआईएस सक्रिय रूप से बाजार में निगरानी करता है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के साथ-साथ बाजार में गुणवत्ता मानकों का पालन हो।

बाजार निगरानी के दायरे में आने वाले उत्पादों में घरेलू प्रेशर कुकर, हैंडहेल्ड ब्लेंडर, फूड मिक्सर, इलेक्ट्रिक आयरन, रूम हीटर, पीवीसी केबल, गैस स्टोव, खिलौने, दोपहिया हेलमेट, स्विच, सॉकेट और खाद्य पैकेजिंग के लिए एल्युमीनियम फॉयल जैसे आम तौर पर इस्तेमाल होने वाले उपभोक्ता सामान शामिल हैं।

जांच में बीआईएस ने पाया है कि कई नॉन-सर्टिफाइड उत्पाद ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म जैसे कि अमेजन, फ्लिपकार्ट, मीशो, मिंत्रा, बिगबास्केट पर बेचे जा रहे हैं, जबकि इन उत्पादों के लिए बीआईएस सर्टिफिकेट अनिवार्य कर दिया गया है। गैर-प्रमाणित उत्पादों में वे उत्पाद शामिल हैं, जिन पर आईएसआई मार्क नहीं है या जिन पर अमान्य लाइसेंस नंबर (सीएम/एल नंबर) के साथ आईएसआई मार्क है।

*शंकर ठक्कर ने आगे कहा इन विदेशी कंपनियां द्वारा भारत के कानूनो की धज्जियां उड़ाकर इसे ताक पर रखकर एवं अनैतिक तौर तरीके अपना कर व्यापार कर भारत के उपभोक्ताओं के साथ धोखा किया जा रहा है जो कि कई जांचों में साबित हुआ है इसलिए इन कंपनियों पर तुरंत प्रतिबंध लगा देना चाहिए।*

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!