*बच्चों से भरी स्कूली वाइन को स्विफ्ट डिजायर ने आउटसाइड जाकर मारी टक्कर बाल बाल बचें बच्चे ड्राइवर को आई गंभीर चोटे*

*बच्चों से भरी स्कूली वाइन को स्विफ्ट डिजायर ने आउटसाइड जाकर मारी टक्कर बाल बाल बचें बच्चे ड्राइवर को आई गंभीर चोटे*
*रामकिशोर यादव लखनऊ*
मलिहाबाद अंधे की चौकी से सेंड क्लियर स्कूल से प्राइवेट वाहन वाइन से आ रहे थे स्कूली बच्चे शिवदासपुर मोड विशाल सैलून दुकान के पास स्विफ्ट डिजायर गाड़ी ने आउटसाइड जाकर वाइन को मारी जोरदार टक्कर बाल बाल बचे बच्चे ड्राइवर को आई पैर और सीने में गंभीर चोटे
लखनऊ मलिहाबाद सेंट क्लियर स्कूल से छुट्टी होने के बाद वाइन ड्राइवर फुरकान मारुति गाड़ी नंबर UP32HK8926 बच्चों को लेकर घर वापस आ रहा था कि अचानक माल की तरफ से स्विफ्ट डिजायर गाड़ी नंबर UP78BU4613 जो हाफिज खेड़ा गांव में दिवाइ लेकर आए रहे थे शिवदासपुर मोड व विशाल सैलून की दुकान के सामने आउटसाइड जाकर डिजायर ने स्कूली वाइन पर जोरदार टक्कर मार दी जिससे वाइन के आगे का पुरा हिस्सा चिपक गया जिससे ड्राइवर उसी में फस गया जिससे उसके सीने पैर पर गंभीर चोटें आई गालीमत ऐ रही की बच्चे बच गए एक बच्चे की मामूली चोट आई है बाकी सारे बच्चे वहीं की दुकानदारों ने सुरक्षित मारुति से उतार लिए ड्राइवर डिजायर गाड़ी छोड़कर भाग निकला मौके पर लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पहुंची कसमंडी चौकी की पुलिस उपनिरीक्षक संजीव व कांस्टेबल संजय ने मामले को शांत कराया और घायल को इलाज के लिए भेजा बताया जा रहा है कि हाफिज खेड़ा गांव में माल गांव के अभाखेड़ा गांव से आए थे दिवाइ लेकर सस्पन अंबर खेड़ा की गाड़ी जो कि कानपुर की नंबर की है गाड़ी