स्वयं सहायता केन्द्रित कृषि प्रसार कार्यक्रम का किया गया आयोजन ।

स्वयं सहायता केन्द्रित कृषि प्रसार कार्यक्रम का किया गया आयोजन ।
*मुख्य अतिथियों को अंग वस्त्र व मोमेंटो देकर ब्रांच मैनेजर ने किया सम्मानित*
*ज्ञानेश्वर बरनवाल ब्यूरो चीफ 9टीवी न्यूज*
कुशीनगर, हाटा पंजाब नेशनल बैंक के तरफ से स्वयं सहायता समूह केन्द्रित कृषि प्रसार कार्यक्रम का आयोजन किया गया आपको बता दें,कि हाटा तहसील क्षेत्र के पिपरही भडकुलवा के पंजाब नेशनल बैंक के ब्रांच मैनेजर रवि रंजन के कुशल नेतृत्व में सैकड़ों लोगों को ऋण वितरित किया गया। सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पर प्रकाश डालते हुए, पंजाब नेशनल बैंक गोरखपुर सर्किल हेड आनन्द कुमार राय ने जोर देते हुए बताया,कि उनन्ती और तरक्की का जरिया ऋण लेकर किया जा सकता है। आगे उनके द्वारा कहा गया कि बैंक आपका मदद ऋण के जरिए कर रही है इसका मौका हाथ से ना गंवाए। इसके साथ ही इस कार्यक्रम में कृषि को बढ़ावा, डेयरी विकास आदि योजनाओं के बारे में बताया गया।ऋण लेकर व्यापार दुकान उद्योग धंधे में पैसा लगाकर एक पूंजीपति उद्यमी बना जा सकता है । कार्यक्रम में आए हुए सभी मुख्य अतिथियों को ब्रांच मैनेजर रवि रंजन के द्वारा अंग वस्त्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान कुशीनगर जनपद के सभी शाखा प्रबंधक श्री राम चौरसिया, नागेन्द्र चौधरी, अरुण कुमार पाण्डेय मुख्य प्रबंधक,श्री प्रकाश,मनोज यादव, दुर्गेश कुमार पटेल,सुभम कुमार, विश्वजीत मिश्रा फैजुलरहमान के साथ साथ हीरा पटेल किसान, कन्हैया सिंह, दीनदयाल सिंह को बैंक के तरफ से सम्मानित किया गया। इस दौरान रेखा रामचंद्रन मंडल अध्यक्ष (प्रोटान )गोरखपुर एवं समूह सखी तारा देवी, बैंक सखी तन्नु पांडेय, सुष्मिता देवी, हाटा ब्लाक से ब्लाक मिशन मैनेजर दिलीप कुमार सरोज के साथ साथ सैकड़ों लोग मौजूद रहे।