*विधायक अविनाश चंद्र द्विवेदी ने बचाई अपना दल की जनसभा की लाज*

*विधायक अविनाश चंद्र द्विवेदी ने बचाई अपना दल की जनसभा की लाज*
*आर पी यादव*
*कौशाम्बी।**जनपद मुख्यालय मंझनपुर में बुधवार को अपना दल की जनसभा आयोजित थी। तमाम जिलों से जनसभा में भीड़ बुलाई गई लेकिन घमंडी नेताओं के चलते जनसभा में भीड़ नहीं इकट्ठे हो सकी। चित्रकूट जनपद के मानिकपुर विधायक अविनाश चंद्र द्विवेदी उर्फ लल्ली महाराज इस सभा में हजारों लोग लेकर पहुंचे जिस पर अपना दल की सभा की लाज बच सकी है।
केंद्रीय मंत्री अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने मंझनपुर में छत्रपति शिवाजी महाराज के जयंती पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया है। छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती पर केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि आज शिवाजी छत्रपति के नाम से जाने जाते हैं। उनकी वीरता सौंदर्य कथा है। आप लोगों को भी इनसे सीख लेकर वीरता का परिचय देते हुए हर संघर्ष के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए। उनके स्वागत में चित्रकूट मानिकपुर के विधायक अविनाश चंद्र द्विवेदी उर्फ लल्ली महाराज ने कहा मैं हमेशा अपना दल का आभारी हूं रहूंगा भारी भरकम लव लश्कर के साथ वह पहूचे और लाव लश्कर के साथ स्वागत किया।