सड़क बनी तालाब ग्रामीण परेशान कई महीनो से गंदा पानी सड़क पर प्रशासन मौन

सड़क बनी तालाब ग्रामीण परेशान कई महीनो से गंदा पानी सड़क पर प्रशासन मौन
मेराज अहमद मंडल /क्राइम ब्यूरो चीफ
बहराइच ब्लाक शिवपुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सैयद नगर में सड़क को लेकर ग्रामीण में आक्रोश लोगो का कहना है कि हमारे गांव की सड़क कई वर्षों से सड़क में तालाब बना हुआ है संपर्क सड़क विद्यालय को जाने वाली कई मार्ग को जोड़ती है विद्यालय में पढ़ने वाले नौनिहाल बच्चों को प्रतिदिन कीचड़ व जल भराव का सामना करके विद्यालय जाना पड़ता है सड़क पर कीचड़ हुआ जल भराव भरने की वजह से आए दिन विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चे चोटिल होते हैं इसके बावजूद भी जिम्मेदार ग्राम प्रधान ध्यान देना मुनासिक नहीं समझ रहे हैं ग्रामीणों ने बताया इस सड़क को बनवाने के लिए आला अधिकारी नहीं दे रहे हैं ध्यान गांव के प्रधान का कहना है कि मुझे वहां के लोग वोट नहीं दिए हैं तो मैं उस सड़क को नहीं बनवाऊंगा सवाल उठ रहा है राजनीतिक के रंजिश में कब तक ग्रामीण विकास से वंचित रहेंगे ग्रामीणों का कहना है कि शिकायत करने के बाद भी नहीं बन पा रही सड़क जिम्मेदार अधिकारी मामले को जानकर बने बेखबर ब्लॉक शिवपुर बना भ्रष्टाचार्यों का अड्डा मनरेगा के तहत फर्जी मस्टरोल चलाए जा रहे कागजी तौर पर मस्टरोल आईडी सात मजदूरों की संख्या 300 जमीनी स्तर से बयां कर रही है मजदूरों की संख्या शून्य यह मामला सैयद नगर में जमकर हो रही भ्रष्टाचार।सवाल उठ रहा है कब तक खेला जाएगा आंख में चोली का खेल या होगा कोई कार्रवाई