*नगर परिषद की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा।*

*नगर परिषद की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा।*
डी एन शुक्ला
नरकटियागंज।नरकटियागंज नगर परिषद कार्यालय में शनिवार को नगर सभापति रीना देवी की अध्यक्षता में सामान्य बोर्ड की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए, तथा कई प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की गई। जिसमें शहर की स्वच्छता व्यवस्था,नल जल,पचिसो वार्ड मे डस्टविन एवं शहर का सौंदर्यीकरण किया जायगा। वही
कार्यपालक पदाधिकारी उपेंद्र सिन्हा ने बताया की टेंपो चालकों की भुगतान जल्द किया जाएगा साथ ही शहर में खुले में मांस मछली विक्रेता है यंत्र तंत्र जो दुकान लगाए हैं उन दुकानों पर अभिलंब कार्रवाई की जाएगी जहां नल जल पूर्ण नहीं है वहां पर प्याऊ जल की व्यवस्था जल्द कराई जाएगी साथ नगर के वार्ड संख्या 16 में विद्यालय और मंदिर के पास जो मांस मछली की दुकान है उन दुकानों पर कराई की जाएगी नगर सभापति रीना देवी ने बताया की जहां नल जल अधूरा है उसको जल्द ही पूरा की जाएगी उप सभापति पूनम देवी ने बताया की 2025 से 2026 की सैरात बंदोबस्ती कराई जाएगी जितने अधूरे कार्य है जल्द पूरा किया जाएगा मौके पर सीटी मैनेजर अरविंद कुमार, संतोष मिश्रा,बबलू सराफ, निरंजन मिश्रा, मोहम्मद हसनैन,सोनू दास, सोनी देवी, ललिता देवी,अर्जुन शाह, गोलू वर्मा, हरिशंकर प्रसाद, श्याम पीड़ित आदि उपस्थित रहे।