Uncategorized

*नई फसल के आने की तैयारी के वक्त केंद्र सरकार ने बढ़ते दामों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से गेहूं की स्टॉक सीमा में 75% कटौती की*

*नई फसल के आने की तैयारी के वक्त केंद्र सरकार ने बढ़ते दामों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से गेहूं की स्टॉक सीमा में 75% कटौती की*

*नई फसल आने के वक्त पर स्टॉक सीमा में कटौती करने से किसानों को होगी परेशानी : शंकर ठक्कर*

अखिल भारतीय खाद्य तेल व्यापारी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कॉन्फडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय मंत्री शंकर ठक्कर ने बताया गेहूं की नई फसल आने के वक्त पर केंद्र सरकार ने गेहूं की स्टॉक सीमा संशोधित कर 75% की बड़ी कटौती करते हुए व्यापारी और थोक विक्रेता अब अधिकतम 250 टन गेहूं ही अपने पास रख सकेंगे, यह सीमा पहले 1,000 टन था। इसी तरह, खुदरा विक्रेता और रिटेल आउटलेट प्रत्येक दुकान में 4 टन तक गेहूं स्टॉक कर सकते हैं, जो पहले 5 टन था। प्रोसेसर्स के लिए गेहूं स्टॉक की सीमा में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

देश में गेहूं की कीमतों को स्थिर करने के प्रयास में, केंद्र सरकार ने गेहूं का स्टॉक रखने की सीमा को और सख्त कर दिया है। सरकारी भंडार से ओपन मार्केट सेल स्कीम के माध्यम से खुले बाजार में गेहूं उतारने और पहले से लागू स्टॉक लिमिट के बावजूद गेहूं की कीमतें उच्च स्तर पर बनी हुई हैं।

खाद्य मंत्रालय की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने और जमाखोरी व अनुचित सट्टेबाजी को रोकने के लिए भारत सरकार ने गेहूं पर स्टॉक सीमा जो पहले से लागू की है मैं संशोधन किया है,खाद्य मंत्रालय की एक प्रेस विज्ञप्ति में यह कहा गया है।

सरकारी आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए, सभी गेहूं स्टॉक रखने वाले ट्रेडर्स को गेहूं स्टॉक लिमिट पोर्टल (https://evegoils.nic.in/wsp/login) पर पंजीकरण कराना होगा और हर शुक्रवार को अपने स्टॉक की स्थिति अपडेट करनी होगी। इन सीमाओं के उल्लंघन पर आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955 के तहत दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। जिन इकाइयों के पास निर्धारित सीमा से अधिक स्टॉक है, उन्हें अधिसूचना जारी होने के 15 दिनों के भीतर इसे अनुमेय सीमा के भीतर लाना होगा।

सरकार ने कहा है कि इन उपायों का उद्देश्य देश के उपभोक्ताओं के लिए मूल्य स्थिरता सुनिश्चित करना है। गौरतलब है कि 2024 रबी सीजन के दौरान देश में 1,132 लाख टन (LMT) गेहूं उत्पादन दर्ज किया गया है, और खाद्य मंत्रालय का कहना है कि देश में गेहूं की पर्याप्त उपलब्धता है। रिकॉर्ड उत्पादन के दावों के बावजूद गेहूं की कीमतों का अधिक रहना और स्टॉक लिमिट लगाया जाना सरकारी आंकड़ों पर सवाल खड़ा करता है।

*शंकर ठक्कर ने आगे कहा सरकार ने 77 साल का रिकॉर्ड तोड़कर ऐसे वक्त पर स्टॉक सीमा में कटौती की जब इसके पूर्व में सारे नियंत्रण हटा लिए जाते थे। व्यापारी, किसानों एवं गेहूं संबंधित उद्योग को इस फैसले से झटका लगा है। इस वर्ष खासकर मध्य प्रदेश एवं सौराष्ट्र की क्वालिटी बहुत ही शानदार है और 2007 के बाद इतनी शानदार क्वालिटी जिसमें लंबा दाना एवं एकदम भरा हुआ दाना है और कलर भी गोल्डन है। इस वर्ष कुदरत मेहरबान होने से लाल, पीले और काले दाने की शिकायत नहीं है। आने वाले दिनों में किसान अपनी फसल बेचे ने बाजारों में आएगा तब स्टॉक सीमा कम होने से व्यापारी माल खरीद नहीं पाएगा जिसके चलते किसानों को दर-बदर भटकना पड़ सकता है जिसका फायदा बहुराष्ट्रीय कंपनियां उठायेगी और सस्ते दाम पर सारा माल उठा लेगी इससे यही प्रतीत हो रहा है की सरकार ने कुछ उद्योग घरानों को खुश करने के लिए गेहूं की स्टॉक सीमा में इतनी बड़ी कटौती गलत समय पर की है इसलिए सरकार इस पर पुनर्विचार करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!