*मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना तहत परिणय सूत्र में बंधे 112 जोड़े*
*मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना तहत परिणय सूत्र में बंधे 112 जोड़े*
*मुख्य अतिथियों ने वर वधू को दिया आशीर्वाद।।*
ज्ञानेश्वर बरनवाल ब्यूरो चीफ न्यूज़ 9टीवी
कुशीनगर तमकुही राज,आज के आधुनिक समय में बढ़ती मंहगाई और महंगे दान दहेज की वजह से गरीब परिवार के लिए शादी विवाह करना बड़ी मुश्किल और कठिन होता जा रहा है गरीब परिवारो के बेटी के हाथ पीले करने जेवर गहने खरीदने के लिए दूसरे से कर्ज लेना पड़ता है या अपने पैतृक संपत्ति (खेत) को बंधक रखना पड़ता था इन सभी चीजों को देखते हुए यह तमाम परिवारों के दुख दर्द को सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की महत्वकांक्षी योजना मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह यह योजना किसी वरदान से कम नहीं है। इसी क्रम में तमकुहीराज ब्लाक परिसर के रामलीला मैदान में आयोजित जिला समाज कल्याण के सौजन्य से मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम पूरे भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक डॉ असीम राय,तथा फाजिलनगर विधायक सुरेंद्र कुशवाहा रहे इस कार्यक्रम में लगभग 112 जोड़े एक दूसरे के साथ सात फेरे लिए जिसमें अल्पसंख्यक समुदाय से 17 जोड़े शामिल रहे। कार्यक्रम में शिरकत किए सभी जोड़ों को सरकार से मिलने वाली धनराशि का चैक व अन्य सामान दिया गया साथ ही एक एक पौधा भी दिया गया।कार्यक्रम में नंदलाल विद्रोही की पंक्तियां समाज के लिए बेटी और मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना को अपनी कविता द्वारा शानदार प्रस्तुति दी । मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक असीम राय ने वर वधू को आशीर्वाद देते हुए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनाओ से गरीब निसहाय परिवारों को स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा संपन्न कराने और योगी मोदी सरकार की अनेक उपलब्धियो को विस्तार से बताया वही फाजिलनगर विधायक सुरेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि योगी जी ऐसे मुख्यमंत्री हैं जिनकी योजनाएं सीधे गरीब, दलितों और समाज के पिछड़े लोगो तक धरातल पर लाने का काम करते हैं।उन्होंने समाज कल्याण जिला प्रशासन के सहयोग के लिए आभार जताया इस दौरान गायिका श्रृष्टि दुबे, गायक बृजेश बिरजू एंड कंपनी ने शौहर गीत, शगुन और वैवाहिक गीतों से समा बांध दिया जिस पर लोगों ने पूरा लुफ्त उठाया। इस दौरान तमकुही राज ब्लाक प्रमुख डॉ अनुराधा राय,सेवरही ब्लाक प्रमुख श्रीमति अनु तिवारी, दुदही ब्लॉक प्रमुख रामावती देवी, फाजिलनगर ब्लाक प्रमुख उर्मिला जायसवाल, प्रतिनिधि,समाज कल्याण अधिकारी तमकुही राज संदीप चौधरी खंड विकास अधिकारी तमकुही अनिल राय ,खंड विकास अधिकारी फाजीलनगर रवि रंजन ,खंड विकास अधिकारी दूदही रामराज कुशवाहा , अरुणेंद्र कुमार के साथ साथ सैकड़ों लोग मौजूद रहे।