Uncategorized

महाशिवरात्रि में भी प्रयागराज आना आसान नहीं

महाशिवरात्रि में भी प्रयागराज आना आसान नहीं

सुधा श्रीवास्तव – प्रयागराज

प्रयागराज। महाशिवरात्रि के स्नान पर्व पर प्रयागराज आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ थमने का नाम नहीं ले रही है। ट्रेनें पूरी तरह भरी हुई हैं,और स्पेशल ट्रेनों में भी सीटें उपलब्ध नहीं हैं। स्थिति यह है कि महाशिवरात्रि स्नान पर्व के बाद भी 27 और 28 फरवरी को भी दिल्ली, पूर्वांचल और बिहार से आने वाली ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट काफी लंबी है। प्रयागराज आने की राह आसान नहीं है।प्रयागराज की लोकप्रिय ट्रेन 12418 प्रयागराज एक्सप्रेस में 27 फरवरी को 140 से अधिक वेटिंग है। 22415 वंदे भारत में 27 फरवरी को 61 और 28 फरवरी को 33 वेटिंग लिस्ट है। 12878 गरीब रथ में 156, 12304 पूर्वा एक्सप्रेस में 122, और 22438 हमसफर में 44 वेटिंग है। इसी तरह, 12560 शिवगंगा एक्सप्रेस में 49, 12428 रीवा एक्सप्रेस में 46, 12802 पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में 111, और 12657 ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस में 99 वेटिंग है।गोरखपुर से आने वाली 15004 चोरी-चोरा एक्सप्रेस 27 फरवरी को रद्द रहेगी, जिससे श्रद्धालुओं की परेशानी और बढ़ गई है। 28 फरवरी को भी कई ट्रेनों में 50 से अधिक वेटिंग है। पटना से आने वाले यात्रियों को भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। 12393 संपर्क क्रांति में 122, 12296 संघमित्रा में 100 से अधिक, और 22353 हमसफर एक्सप्रेस में 113 वेटिंग लिस्ट है। गोरखपुर से प्रयागराज आने के लिए 22549 वंदे भारत ही एकमात्र विकल्प बचा है, जिसमें फिलहाल कुछ सीटें उपलब्ध हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!