*किसान के घर के बाहर बंधी दो कीमती भैंसों रस्सी काटकर चोरी*

*किसान के घर के बाहर बंधी दो कीमती भैंसों रस्सी काटकर चोरी*
*रामकिशोर यादव लखनऊ*
मलिहाबाद,लखनऊ। किसान के घर के बाहर बंधी दो कीमती भैंसों रात में रस्सी काटकर चोरी यह पहला मामला नहीं है मलिहाबाद क्षेत्र में कई गांव में भी चोरों ने दिनदहाड़े मवेशी खोलकर चुरा ले गए थे आज ताजा मामला सुबह किसान को भैंसे चोरी होने की जानकारी होने पर काफी खोजबीन करने पर पता की चार लोगों ने भैंसे चोरी की है जिनके नामजद तहरीर सहायक पुलिस आयुक्त को दी है।
मलिहाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम खण्डसरा निवासी किसान छत्रपाल पुत्र भगवन्त का आरोप है कि बीती 14 फरवरी की रात्रि उसके घर पर बंधी दो भैंसे चोरी हो गयी। सुबह करीब 5 बजे जब वह उठा तो देखा कि दोनों भैंसे रस्सी सहित गायब थी। 01 वर्ष से गांव में कई बार भैंस चोरी की घटनाएं घटित हो चुकी है। पुलिस को उक्त घटनाओं के सम्बन्ध में सूचना भी दी गयी थी परन्तु उक्त घटनाओं का न तो खुलासा हुआ और न ही आज तक गायब हुई भैंसों के सम्बन्ध में कोई जानकारी मिल पायी है। पूर्व में कोई कार्यवाही न होने का परिणाम यह हुआ है कि उसके साथ भी उसकी दो कीमती भैंस चोरी होने की घटना घटित हो गयी। चोरी हुई भैंसों की जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि शुहैल पुत्र मक्का व लल्ली पुत्र अरबी व शद्दाम पुत्र भल्लू निवासी ग्राम-बल्देव खेड़ा मजरा खण्डसरा व बबलू पुत्र सुन्नी निवासी ग्राम-कैलाश नगर मजरा खण्डसरा थाना मलिहाबाद ने भैंसो को खोल कर ले गये। जब उसने अपनी भैंसों के बारे में उक्त लोगों से पूछा तो वह लोग जाति सूचक गालियां देते हुए कहने लगे कि हम लोगों ने इतनी सारी गायों को कटवा दिया है अगर तुम्हारी भैंसों को कटवा दिया है तो क्या कर लोगे यदि हमारी शिकायत किया तो जान से मार डालेंगे। उक्त विपक्षीगण काफी दबंग व गुण्डा किस्म के व्यक्ति है जो आये दिन किसी न किसी चोरी करने का कार्य करते है।