*होली के पवित्र त्यौहार को छप्परे लड़कों का कहकर हिंदू धर्म की भावनाओं को आहत करने वाली फराह खान तुरंत माफी मांगे : शंकर ठक्कर*
*होली के पवित्र त्यौहार को छप्परे लड़कों का कहकर हिंदू धर्म की भावनाओं को आहत करने वाली फराह खान तुरंत माफी मांगे : शंकर ठक्कर*
*माफ़ी ना मांगने पर की जाएगी उचित कार्यवाही*
कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय मंत्री एवं अखिल भारतीय खाद्य तेल व्यापारी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शंकर ठक्कर ने बताया चलचित्र निर्देशक फराह खान ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ में परीक्षक थीं । अभी हुए इस कार्यक्रम के एक अंक में होली पर टिप्पणी करते हुए फराह खान ने कहा था कि होली सभी उद्देश्य हीन भटकने वाले छप्परे लड़कों का पसंद का त्योहार है । हमारी मांग है कि फराह खान हिंदू धर्म के पवित्र त्यौहार का मजाक उड़ाकर भावनाओं को आहत करने वाली इस बेहूदा बयान बाजी पर क्षमा मांगे अन्यथा उनके खिलाफ उचित कार्यवाही की जाएगी ।
फराह खान को इस टिप्पणी के कारण हिंदू धर्म के लोग अत्यंत दुखी है ।“यदि होली को ‘छप्परे लडकों’ का त्योहार कहने वाली फराह खान में साहस है तो वह अपने धर्म के त्यौहार को भी ऐसा ही बोल कर दिखाएं ।” हिन्दू त्योहारों का अपमान करना धर्मनिरपेक्षता नहीं, बल्कि मानसिक दिवालियापन है । क्षमा याचना करो अन्यथा ऐसे लोगों का क्या करना चाहिए यह हमें भली भांति जानते हैं।
इस कार्यक्रम में अभिनेता गौरव खन्ना ने होली को अपनी ‘पसंद का त्योहार’ बताया । होली की शुभकामनाएं देते हुए गौरव खन्ना ने एक विशेष ‘पकवान’ तैयार किया था और उसमें सभी रंगों को सम्मिलित किया था । व्यावसायिक शेफ विकास खन्ना और रणवीर बरार ने गौरव खन्ना की प्रशंसा की, जबकि फराह खान ने कहा कि होली छप्परे लड़के लोगों की पसंद का त्योहार है ।
बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने आप को ऊंचे दर्जे का होने का दावा करने वाले धर्मों के खिलाफ नफरत फैलाते हैं और अपमानजनक टिप्पणियां करते हैं ये बेहद शर्मनाक है। इनको अपनी भाषा पर नियंत्रण रखना चाहिए।
*शंकर ठक्कर ने आगे कहा फराह खान द्वारा पवित्र हिंदू त्योहार पर किए गए इस वक्तव्य पर माफी नहीं मांगी तो तुरंत उनके खिलाफ उचित कार्यवाही की जाएगी और आवश्यकता पड़ने पर प्रदर्शन भी किए जाएंगे।*