Uncategorized

*बेतिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता* *संजीव हत्या कांड का हुआ खुलासा।*

*बेतिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता*

*संजीव हत्या कांड का हुआ खुलासा।*

*पत्नी ही निकली पति का हत्यारीन*

*पुलिस को गुमराह करने के लिए पत्नी ने रची अलग कहानी*

डी एन शुक्ला

नरकटियागंज। टीपी वर्मा कॉलेज के सामने पिछले दिनों हुए संजीव वर्णवाल के हत्या के मामले मे शिकारपुर पुलिस ने
बृहस्पति को विधुत विभाग के कार्यपालक सहायक संजीव कुमार वर्णनवाल की हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए बेतिया पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। मामले में पत्नी ही पति की हत्यारिन निकली। बेतिया पुलिस ने 24 घंटे मे जांच के बाद आरोपियों को पकड़ा। मामला शिकारपुर थाना क्षेत्र का है। फिलहाल पुलिस ने पत्नी अौर उसके प्रेमी को जेल भेज दिया है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जय प्रकाश सिंह ने बताया कि 17 फरवरी को सुबह सूचना मिली कि नरकटियागंज नगर परिषद वार्ड संख्या 1 के रहने वाले विधुत विभाग के कार्यपालक सहायक संजीव कुमार वर्णनवाल को शुबह 5:30 टी पी वर्मा कॉलेज के सामने गोली मारकर हत्या कर दि गईं । पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि पत्नी ने ही पति की हत्या को अंजाम दिया है। आरोपी महिला निशा वर्णनवाल ने पति संजीव कुमार को 5लाख के सुपारी देकर हत्या करवा दी।
वही हत्यारीन निशा वर्णनवाल पुलिस को गुमराह करने के लिए एक अलग कहानी रच दि, जमीनी विवाद को लेकर मेरे पति संजीव कुमार की हत्या कर दी गईं। घटना के संबंध में संजीव कुमार बर्णवाल की पत्नी निशा बर्णवाल के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी नामजद मुख्य रुप से दो को अभियुक्त जिसमे नगर के सभापति के पुत्र सत्यम श्रीवास्तव एवं मोहित राज एवं चार अज्ञात के विरुद्ध शिकारपुर थाना मे कांड संख्या 207/2025 अंकित कराया गया था। पुलिस ने आवेदन के आधार पर तत्काल प्राथमिक के नामजद अभियुक्त मोहित राज को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। वही बेतिया पुलिस जांच मे जुट गईं।इस काणड के उद्वेदन करते हुए बेतिया पुलिस अधीक्षक द्वारा नरकटियागंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जय प्रकाश सिंह के नेतृत्व में तकनीकी शाखा के पदाधिकारी एवं अन्य टीम का गठन किया गया।जिसका पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में तकनीकी एवं मानवीय सूचना के आधार पर इस कांड का उद्वेदन महज 24 घंटा के अंदर सफलता पूर्वक कर लिया गया। इस कांड के अभियुक्त मोगल सहनी उर्फ सचिन सहनी को गिरफ्तार किया गया।मुगल सहनी ने इस घटना में अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि मृतक के पत्नी द्वारा प्रलोभन देकर हत्या कराया गया है।जिसमें मुगल सहनी के अलावा अन्य तीन अभियुक्त सम्मिलित हैं। पुलिस के सामने मुगल सहनी ने अपराध को स्वीकार करते हुए बयान के आधार पर घटना में उपयोग किए गए
हत्या मे प्रयुक्त चाकू बाईक और अन्य समान को भी बरामद किया गया है निशा सहित और तीन अपराधी सचिन सहनी मोगल मुकेन्द्र उर्फ नकुल और रामाशीष कुमार को गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा मे जेल भेजा गया इस आशय की जानकारी नरकटियागंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जय प्रकाश सिंह ने दिया

*पुलिस को गुमराह करने के लिए आरोपी निशा वर्णनवाल ने बनाई अलग कहानी*

सचिन उर्फ मोगल जिसपर अन्य थाना मे तीन से ज्यादा हो आपराधिक मामले दर्ज है उसके साथ निशा वर्णवाल का प्रेम प्रसंग था जो कि अपने पति को रास्ते से हटाना चाहती थी लेकिन पति की हत्या करवाकर निशा पूर्व से चले आ रहे भूमि विवाद को जोड़कर दो लोगो को नामजद किया। लेकिन पुलिस अनुसंधान से सब सामने आ गया जिसमे निशा ने स्वीकार किया की उससे गलती हुई है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!