*आम के बाग में लटकता मिला युवक का शव परिजनों ने दी तहरीर हत्या कर पेड़ पर टांगने का लगाया आरोप मुकदमा दर्ज जांच में जुटी पुलिस*

*आम के बाग में लटकता मिला युवक का शव परिजनों ने दी तहरीर हत्या कर पेड़ पर टांगने का लगाया आरोप मुकदमा दर्ज जांच में जुटी पुलिस*
*रामकिशोर यादव लखनऊ*
मलिहाबाद। संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव पेड़ से लटकता मिला।परिजनों ने एक युवक और एक लड़की पर हत्या कर शव को पेड़ से लटकाने का आरोप लगाया दूसरे लड़के के मफलर से फांसी के फंदे पर झूलता हुआ मिला शव। पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा जांच शुरू है।
रहीमाबाद क्षेत्र के सस्पन ग्राम सभा के मजरा भाईदास खेड़ा निवासी गोविंद 20 घर से खेत गए थे काफी देर तक जब वह घर वापस नहीं आए तो उनके बड़े भाई रामू ने उन्हें कॉल किया फोन नहीं उठा तो वह खेतों की तरफ गए।जब वह अपने बाग पहुंचे तो गोविंद मफलर के सहारे एक पेड़ पर फांसी के फंदे के सहारे लटका हुआ था। उसके पैर जमीन में रखे हुए थे यह देख रामू ने अन्य ग्रामीणों के साथ गोविंद को फांसी के फंदे से तत्काल उतारा लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। परिजनों का आरोप है कि गोविंद का रीना निवासी रामनगर से प्रेम प्रसंग चल रहा था और रीना ने उसे फोन करके बुलाया था तथा गोविंद जिस मफलर से लटका हुआ था वह जानकी नगर के अजय कुमार का मफलर है।ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मृतक के बड़े भाई रामू ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि गोविंद की हत्या कर उनके शव को फांसी के फंदे से लटका कर हत्या करके आत्महत्या का रूप दिया गया है।मृतक के परिवार में उनके भाई रामू,श्यामू,ज्ञानू,हरिशंकर बहन आरती तथा मा जनाका और पिता सुंदरलाल है।थाना प्रभारी अनुभव सिंह ने बताया परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।