*12 सूत्रीय मांगों को लेकर गरीब किसान द्वारा निकाली गई न्याय पद यात्रा ।*

*12 सूत्रीय मांगों को लेकर गरीब किसान द्वारा निकाली गई न्याय पद यात्रा ।*
*रामकिशोर यादव लखनऊ*
मलिहाबाद,लखनऊ। भारतीय किसान यूनियन (भानू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह,प्रदेश प्रभारी एडवोकेट ऋषि मिश्रा, जिला अध्यक्ष शिव नरायन शर्मा,
जिला महामंत्री लखनऊ अनूप कुमार मौर्य के नेतृत्व में रविवार को 12 सूत्रीय मांगों को लेकर गरीब किसान न्याय पद यात्रा निकाली गई। मांगे निम्न लिखित हैं। किसान आयोग का गठन किया जाए। किसानों के समस्त कर्जे माफ किये जाए। किसानों की विद्युत फ्री की जाए।दशकों से रह रहे गरीबों, बेसहारा परिवार को घर से बेघर न किया जाए। शिक्षा के व्यवसायीकरण पर अंकुश लगाना चाहिए जिससे निजी स्कूल धन उगाही का अड्डा न बने, साथ ही सरकारी स्कूलों में शिक्षा का स्तर बढ़ाया जाए। निजी अस्पतालों की मनमानी पर अंकुश लागाया जाऐं साथ ही मरीजों को स्वास्थ्य सम्बन्धित सभी योजनाओं का समुचित लाभ प्रदान किया जाए।जमीनों का सर्किल रेट बढ़ाया जाए। राजस्व में व्याप्त भ्रष्टाचार को जड़ से समाप्त किया जाए। गरीब किसानों के प्रति पुलिस प्रशासन अपना रवड्या सुधार करें। सिचाई की समुचित व्यवस्था एवं मइनरों की साफ सफाई की जाए। उत्तर प्रदेश के बेरोजगार, शिक्षित युवाओं के भविष्य को देखते हुए सभी विभागों के रिक्त स्थानों को भरा जाए व नयी भर्ती सभी विभागों में निकाली जाए।उत्तर प्रदेश के समस्त ग्राम पंचायतों व नगर निगम के प्रत्येक वार्डो में अत्योष्ठि स्थल (शमसान) को राजस्व अभिलेखों में दर्ज कराकर गरीब और असहायों को लाभ दिलाये जाने की मांग।गरीब किसान न्याय पद यात्रा काकोरी के दुर्गागंज चौराहा से शुरू होकर गोला कुंवा,रहमान खेड़ा,मोटी नीम चौराहा,आम्रपाली वाटर पार्क,महमूद नगर ढाल,ऑनअप मारुती शोरूम,मलिहाबाद तहसील व थाना,मलिहाबाद डाक घर,मिर्ज़ागंज चौराहा,माल रोड होते हुए अमानीगंज, विधुत उपकेंद्र, मधवापुर,नबीपनाह,भट्टा चौराहा,मशीढ़ा होते हुए शाम को माल ब्लॉक पर समापन हुआ। इस दौरान क्षेत्र के सैकड़ों की संख्या में किसान व नव युवक यात्रा में शामिल रहे।