*पिकअप डाला व स्कूटी कि आमने सामने जबरजस्त भिड़ंत में सात वर्षीय मासूम नैना कि मौत*

*पिकअप डाला व स्कूटी कि आमने सामने जबरजस्त भिड़ंत में सात वर्षीय मासूम नैना कि मौत*
*रामकिशोर यादव लखनऊ*
मलिहाबाद,लखनऊ। रविवार को मलिहाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत माल कि तरफ़ से पिकअप डाला आलु भरा आ रहा था और लखनऊ कि तरफ़ से स्कूटी पर सवार भाई बहन व भांजा भांजी एक गाड़ी पर आ रहे थे की अचानक पिकअप डाला और स्कूटी आमने सामने आ गए जिसपर जबरजस्त भिड़ंत हो गई। भीषण सड़क हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर तुरंत आनन भनन में कसमंडी चौकी कि पुलिस पहुंची तुरंत घायलों को सीएचसी माल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने 7 वर्षीय मासूम लड़की को मृत घोषित कर दिया अन्य घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। जहां उनका इलाज चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार माल थाना क्षेत्र के सालेहनगर निवासी पंकज की पत्नी सरोज अपने दस वर्षीय बेटे आशु व सात वर्षीय बेटी नैना के साथ अपने मायके मलिहाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत हलुआपुर गांव में बीते दिनों मुंडन कार्यक्रम में शामिल होने गई थी। मायके से रविवार को अपने भाई नंदू के साथ स्कूटी से अपने ससुराल सालेहनगर जा रही थी।तभी लगभग एक बजे वाजिद नगर मस्जिद के पास पहुंचे ही थे तभी तेज रफ्तार डाला चालक ने स्कूटी में सामने से ठोकर मार दी जिससे स्कूटी पर सवार दो मासूम समेत भाई बहन छिटक कर दूर जा गिरे डाला चालक डाला लेकर भागने का प्रयास किया लेकिन नाकामयाब रहा।स्थानीय पुलिस ने डाला को कब्जे में लेकर चालक से पूछताछ कर रही है।
पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र माल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने सात वर्षीय मासूम नैना को मृत घोषित कर दिया।शेष बचे घायलों की हालत देख उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया। इस संबंध में चौकी प्रभारी कसमंडी संजीव कुमार ने बताया कि डाले को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लेकर पूछताछ की जा रही तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।