*महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर भारतीय भ्रष्टाचार निवारण संस्थान द्वारा एक मेगा मेडिकल एवं रक्तदान शिबिर का किया गया आयोजन*

*महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर भारतीय भ्रष्टाचार निवारण संस्थान द्वारा एक मेगा मेडिकल एवं रक्तदान शिबिर का किया गया आयोजन*
*अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर श्री निरंजन डावखरे, श्री शंकर ठक्कर, श्री जीतू गुप्ता और श्रीमती सायली भोसले उपस्थित रहे*
थाने के पनौते पुत्र एवं महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान उपमुख्यमंत्री आदरणीय श्री एकनाथ जी शिंदे साहब के जन्म दिवस के अवसर पर भारतीय भ्रष्टाचार निवारण संस्थान(एंटी करप्शन इंटेलिजेंस कमेटी) एवं हेल्थ मेडिकल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा निशुल्क मेडिकल कैम्प एवं रक्तदान शिविर का आयोजन ठाणे स्थित फिरके विद्यालय के प्रांगण में किया गया था यह जानकारी देते हुए संस्थान के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आशुतोष त्रिपाठी जी ने बताया इस शिविर में निशुल्क रक्त जांच, पैथोलॉजी लैब, निशुल्क स्वास्थ्य परामर्श, निशुल्क नेत्र जांच और त्वचा विशेषज्ञ सहित सभी डॉक्टरों ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं। भारतीय भ्रष्टाचार निवारण संस्थान के सदस्यों ने रक्तदान किया, जिसमें 45 बोतल रक्त इकट्ठा किया गया। 160 लोगों ने रक्त जांच और ओपीडी का लाभ उठाया।
इस मेगा कैम्प का आयोजन श्रेया तटकरे, वृशाली काकण, मेघा अंकोला, अजय राणे, अजय खैरनार, स्वाति पाटिल, अली शेख, नाफिया शेख और राष्ट्रीय समिति से श्रीमती नूर बानू घोष और फातिमा जे खान ने किया था।
श्री राजू राजपुरोहित, तब्बसुम खान, अफरोज अंसारी, गायक सुनील तिवारी, राजेश सानाराम, राजेश पारमार, धर्मेंद्र पारमार, अमितकुमार आचार्य और जिग्नेश राणा, संध्या गुप्ता और रवि गुप्ता सहित कई सदस्य इस अवसर पर उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में कई सदस्यों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया, जिन्होंने इस आयोजन में अपना योगदान दिया था। श्री शंकर ठक्कर ने इन सदस्यों को सम्मानित किया।
इस अवसर पर उपस्थित रहे थाने के विधान परिषद सदस्य श्री निरंजन डावखरे जी ने अपने वक्तव्य में कार्य की सराहना करते हुए कहा आवश्यक लोगों को निशुल आरोग्य सुविधा उपलब्ध कराना बहुत ही प्रशंसनीय कार्य है इसके साथ केंद्र सरकार द्वारा दी जाने वाली आरोग्य संबंधित योजनाओं का लोगों को लाभ उठाना चाहिए और ऐसे कार्य के लिए जहां भी जरूरत हो हमारी पूरी मदद दी जाएगी।
शंकर ठक्कर ने आशुतोष त्रिपाठी एवं उनकी पूरी टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा ईश्वर उनको ऐसे कार्य करने के लिए और भी अधिक शक्ति दे जिससे आवश्यक लोगों तक मदद मिल सके।
: