Uncategorized

*तुम्हें बस शराब, चिकन और दो-दो हजार रुपए चाहिए… शिवसेना MLA संजय गायकवाड जनता पर भड़के, कहे अपशब्द*

*तुम्हें बस शराब, चिकन और दो-दो हजार रुपए चाहिए… शिवसेना MLA संजय गायकवाड जनता पर भड़के, कहे अपशब्द*

*ब्यूरो चीफ नर्गिस ख़ान*

*9 TV NEWS HINDI*

महाराष्ट्र की सियासत में इन दिनों डिप्टी सीएम अजित पवार और शिवसेना विधायक संजय गायकवाड के बयान चर्चा मे हैं. दोनों नेता जनता पर भड़क उठे, गायकवाड ने जतना से कहा कि तुम्हें केवल शराब, मांस और दो-दो हजार रुपए चाहिए. उसी में तुम लोग बिक जाते हो.

महाराष्ट्र में भले ही महायुति की सरकार बन चुकी है, लेकिन इस सरकार के कई नेताओं की नाराजगी तो कई नेताओं के बयान अब चर्चा का विषय बने हुए हैं. पहले डिप्टी सीएम अजित पवार और अब शिवसेना विधायक संजय गायकवाड का विवादित बयान सामने आया है. जिसमें उन्होंने मतदाताओं पर वोट बेचने का आरोप लगाया है. वहीं बारामती के एक कार्यक्रम में डिप्टी सीएम अजित पवार भी जनता पर बरस पड़े. उन्होंने कहा कि वोट दिया तो इसका ये मतलब नहीं कि मैं आपका नौकर हूं. दोनों ही नेताओं के बयानो ने सियासी सरगर्मी तेज कर दी है
एकनाथ शिंदे शिवसेना के बुलढाणा से विधायक संजय गायकवाड ने एक कार्यक्रम में मतदाताओं को अपशब्द कहे. उन्होंने वहां मौजूद जनता को फटकारते हुए दो-दो हजार रुपए में वोट बेचने का आरोप लगाया. उन्होंने लोगों से कहा कि तुम सब को बस शराब, मटन, हजार-दो हजार में दो बिकते हो.
वीडियो में गायकवाड़ ने कहा कि आप मुझे एक वोट नहीं दे सकते. तुम्हें तो बस शराब, मांस चाहिए. मैंने करोड़ों रुपये के काम किए हैं. फिर भी लोगों ने मुझे वोट नहीं दिया.गायकवाड के इस बयान का वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है.
इस चुनाव में संजय गायकवाड को जीत के लिए कड़ी मश्क्कत करनी पड़ी है. यहां तक की प्रचार में भी पूरी ताकत झोंकी थी. इसके बाद भी उन्हे चुनाव में कड़ी टक्कर मिली. वे इस चुनाव में अपनी सीट महज 841 वोटों से बचा पाए. वहीं अगर पिछले चुनाव की बात करे तो गायकवाड 2019 में 26 हजार वोटों से जीते थे. यही कारण है कि उनकी ये नाराजगी अब जनता के ऊपर निकल रही है.
राहुल गांधी की जीभ काटने पर किया था 11 लाख का ऐलान
संजय गायकवाड का ये विवादित बयान पहली बार सामने नहीं आया है, इसके पहले भी वे कई बार ऐसे बयान दे चुके हैं. जिसके कारण उनकी खूब आलोचना हुई. गायकवाड़ ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की जीभ काटने पर 11 लाख का इनाम देने की घोषणा की थी. जिसके बाद वे विवादों मे घिर गए थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!