*तेज रफ्तार का कहर जारी दैनिक मजदूरी कर वापस बाइक से आ रहे दो युवकों को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर एक की हालत गंभीर एक की मौके पर दर्दनाक मौत*

*तेज रफ्तार का कहर जारी दैनिक मजदूरी कर वापस बाइक से आ रहे दो युवकों को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर एक की हालत गंभीर एक की मौके पर दर्दनाक मौत*
*मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा*
*रामकिशोर यादव लखनऊ*
लखनऊ मलिहाबाद तेज रफ्तार का कहर जारी जबसे सड़क निर्माण कार्य चल रहा है तब से लेकर अब तक आए दिन एक्सीडेंट और बड़े-बड़े हादसे हो रहे हैं अभी कुछ दिन पहले इसी सड़क पर बस पलटी थी और काफी लोग जख्मी भी हुए थे इससे पहले और भी एक्सीडेंट हुए दुर्घटना का कारण यह है कि कहीं पर आधी अधूरी सड़के पड़ी हुई है तो कहीं पर डामर व गिट्टी पड़ी हुई है पूरी तरीके से रोड पर आवागमन ना हो पाने के कारण आए दिन एक्सीडेंट हो रहे इसी रोड पर आज फिर एक बड़ा एक्सीडेंट हुआ आपको बताते चलें कि
हरदोई लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर मलिहाबाद कोतवाली क्षेत्र के आम्रपाली वाटर पार्क के पास सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है।सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और गंभीर रूप से घायल को इलाज के लिए एंबुलेंस से मलिहाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया मिली जानकारी के अनुसार रहीमाबाद थाना क्षेत्र के औलिया खेड़ा निवासी रहने वाले थे।
आम्रपाली वाटर पार्क के सामने लखनऊ काम कर के वापस आ रहे बाइक सवार दो युवकों को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी टक्कर इतनी जोर थी कि हादसे में बाइक सवार आकाश रावत 26 वर्ष पुत्र टिकई निवासी औलिया खेड़ा की मौके पर ही मौत हो गई वहीं दूसरा राजकुमार 22 वर्ष की हालत गंभीर बनी हुई है । मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वहीं राजकुमार को प्राथमिक उपचार के लिए मलिहाबाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है हादसा कैसे हुआ इन बिंदुओं को लेकर पुलिस मामले की जांच कर रही है।