Uncategorized

*तेज हवाओं और बढ़ते गलन के कारण जन जीवन हुआ अस्त व्यस्त।*।

*तेज हवाओं और बढ़ते गलन के कारण जन जीवन हुआ अस्त व्यस्त।*।

*ज्ञानेश्वर बरनवाल ब्यूरो चीफ देवरिया*

देवरिया,पिछले कुछ दिनों से लगातार मौसम बदल रहा है इससे पहले धूप खिलते ही लोग ठंड में राहत महसूस कर रहे थे तो कुछ दिनों से तेज हवाओं के कारण बढ़ते ठंड और गलन के कारण आम जनमानस के जीवन पर बुरा असर पड़ रहा है। लोग जरूरत के समान एवं आवश्यक कार्य के लिए ही घरों से बाहर निकल रहे हैं। आपको बता दे की इस समय बढ़ते ठंड और लगातार हो रही गलन के कारण जिले में मौसम का तापमान लगभग दस से चौदह डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। जिसके कारण सड़कों पर लोगो का निकलना लगातार कम हो गया है।बढ़ते ठंड के कारण मौसम को देखते हुए तहसील प्रशासन द्वारा हर चौक चौराहों पर आग और रैन बसेरों की भी व्यवस्था उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा की गई है। और यह निर्देश भी जारी हुआ है, कि किसी भी गरीब व्यक्ति को खुले आसमान के नीचे रहने ना दिया जाए। वहीं हर लोग ठंड से बचने के लिए अलाव जलाकर राहत महसूस कर रहे है,वही गर्म कपड़े भी पहनकर लोग कहीं आ जा रहे हैं ।आपको बता दे की इस समय पूरा गोरखपुर मंडल ठंड से प्रभावित हुआ है, मौसम में लगातार गिरावट होने से गलन और तेज हवाओं के कारण तापमान लगभग दस डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। जबकि रात में यह और भी ठंड बढ़ जा रही है ।आपको बता दे की कुशीनगर और देवरिया में ठंड का प्रकोप दिन पर दिन बढ़ रहा है जिसके कारण व्यापार और यातायात में भारी कमी देखने को मिल रही है ।

मौसम विभाग के अनुसार अभी कुछ दिन और यह ठंड और तेज हवाएं चलने की संभावना है। ऐसे में राज्य सरकार द्वारा स्कूल, कॉलेज पठन-पाठन का कार्य प्रभावित है। विशेषज्ञों की माने तो ठंड के मौसम को देखते हुए गर्म पानी पीने की सलाह लोगों को दिया गया है ।तथा गर्म और मोटे कपड़े का उपयोग करने की हिदायत दिया गया है ।इस दौरान अलावा का उपयोग करने से ठंड से बचाव करने में मदद मिल सकेगी। बढ़ते ठंड को देखते हुए दोनों जिले में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!