*स्वर्गीय कपिलदेव राय दुक्की क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ*

*स्वर्गीय कपिलदेव राय दुक्की क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ*
ज्ञानेश्वर बरनवाल ब्यूरो चीफ देवरिया
कुशीनगर / भैंसहां सदर कुशीनगर के कसया विकास खण्ड के ग्राम पंचायत भैंसहा में दुक्की क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य आयोजन का शुभारंभ किया गया जिसके मुख्य अतिथि भैंसहा के समाजसेवी विनोद यादव ने युवा खिलाड़ियों को नए उत्साह के साथ दुक्की क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया बतौर मुख्य अतिथि विनोद यादव ने कहा कि हमारी संस्कृति का गहरा नाता खेल से रहा है इस खेल के माध्यम से समाज के हर तबके के बच्चो में एक स्पर्धा उत्पन्न करती है और ओ अपनी खेल में रुचि रखते हुए अपनी अलग पहचान बनाने में सफल होते है जिसके कारण आज कई ऐसे क्षेत्र जैसे रेलवे ,सुरक्षा , के साथ साथ नागरिक सेवा करने के लिए नौकरी भी हासिल कर रहे है इसके साथ ही साथ खेल के माध्यम से व्यक्ति अपने अंदर साहस और स्वास्थ्य से भी मजबूत होने का गौरव प्राप्त करता है हमें खेल भावना एकता की भी मिसाल पेश करने का एक बहुत बड़ा मददगार साबित होता है
आप सभी खिलाड़ी मेहनत के साथ खेल में रुचि लेते हुए मेहनत करें और खेलें हम हर संभव आपकी मदद करेंगे हम सभी ग्रामीण अंचल के इलाके से आते हैं हम चाहेंगे कि हमारे बच्चे मेहनत और लगन के साथ रुचि लेते हुए खेल को खेलें और विभिन्न खेलों के माध्यम से आप ऊंचाइयों तक जाएं आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं आज के दुक्की क्रिकेट प्रतियोगिता के शुभारंभ में बिट्टू अलेवन और डुमरी स्वागी पट्टी की टीमें भाग ली
बिट्टू अलेवन की टीम ने टांस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया जो छह ओवर तक छियालिस रन बना चुकी थी इस मैच में लगभग 16 टीम भाग ले रही है इस अवसर पर सुनील वर्मा दिलीप राय प्रदुम्न यादव गौरी शंकर सिंह विजय यादव के साथ सैकड़ों लोग व ग्रामीण मौजूद रहे।