स्व डॉ हरिहर प्रसाद बरनवाल की पुण्य स्मृति के अवसर पर कल निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच एवं कम्बल वितरण कार्यक्रम होगा आयोजित ।।
स्व डॉ हरिहर प्रसाद बरनवाल की पुण्य स्मृति के अवसर पर कल निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच एवं कम्बल वितरण कार्यक्रम होगा आयोजित ।।
*उमेश निषाद तहसील रिपोर्टर*
कुशीनगर जनपद के हाटा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सभा लालीपार में कल स्व डॉ हरिहर प्रसाद बरनवाल की पुण्य स्मृति में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर जॉच और कम्बल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसमें विभिन्न प्रकार के स्वास्थ्य जाँच एवं दवाईयां वितरित किया जाएगा जिसमें कसया शहर के सुप्रसिद्व डॉ ज्ञान प्रकाश राय (हृदय रोग , सांस सम्बन्धी विशेषज्ञ), डॉ संजय यादव (नेत्र रोग विशेषज्ञ), डॉ रत्नेश सिंह समेत अन्य डॉ द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच किया जाएगा साथ ही मोतियाबिंद का ऑपरेशन स्वास्थ्य जाँच, मात्र 150 रुपए में चश्मा, कई प्रकार की सम्बन्धित बीमारी जिसमें शारीरिक, मानसिक रोगों का समय पर इलाज एवं जागरूक परामर्श विशेषज्ञों डॉक्टर द्वारा भी दिया जाएगा। इसके अलावा गरीब नि. सहाय परिवारों को निस्वार्थ सेवा भाव से स्व डॉ हरिहर प्रसाद बरनवाल के सुपुत्र देवेन्द्र बरनवाल (साधू) और उनकी धर्मपत्नी श्रीमति बिन्दु देवी के द्वारा कम्बल वितरण किया जाएगा आपको बता दें कि लालीपार में स्व डॉ हरिहर प्रसाद बरनवाल सामाजिक कार्य में हमेशा लोगों की मदद और सेवा में खड़े रहते थे उनके सुपुत्र देवेन्द्र बरनवाल अपने पिता श्री के पुण्य स्मृति में हर साल कम्बल वितरण और पहली बार स्वास्थ्य जाँच एवं दवाईयां विशेषज्ञ डॉक्टर द्वारा कराया जा रहा है।
आप को बता दें कि उन गरीब निसहाय परिवारों को लाभ मिल सकेगा जो पैसे के अभाव में किसी तरह से अपनी दवा नहीं करा पा रहे है। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामभजन बरनवाल समाजसेवी, ज्ञानेश्वर बरनवाल (पत्रकार)और संदीप बरनवाल सीएसपी संचालक शाखा भड़कुलवा पीएनबी बैंक द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम में आए सभी मुख्य अतिथिओ को भी सम्मानित किया जाएगा।