*सुभाष चन्द्र बोस जयन्ती पर अधिकारियों, शिक्षकों ने बनाई मानव श्रृंखला

*सुभाष चन्द्र बोस जयन्ती पर अधिकारियों, शिक्षकों ने बनाई मानव श्रृंखला*
*नेता जी की जयंती पर सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण समारोह का भी किया आयोजन*
*आर पी यादव*
कौशाम्बी…. जनपद में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयन्ती के उपलक्ष्य में डायट मैदान मंझनपुर, जनपद कौषाम्बी में मानव श्रृंखला एवं सड़क सुरक्षा शपथग्रहण समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार गोंड,अधिषासी अभियन्ता, प्रान्तीय खण्ड, लो0नि0वि0, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक षिक्षा अधिकारी कमलेंद्र कुशवाहा सहित जनपद के अन्य अधिकारीगण व विद्यालय के प्रधानाचार्य, अध्यापक एवं छात्रा/छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों द्वारा मानव श्रंखला का निर्माण किया गया तथा सभी को सड़क सुरक्षा की शपथ भी दिलायी गयी। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी द्वारा उपस्थित लोगों को सुरक्षित यातायात हेतु सड़क सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया।