Uncategorized
सत्यम जांच घर एण्ड ईसीजी सेंटर का हुआ शुभारंभ।
सत्यम जांच घर एण्ड ईसीजी सेंटर का हुआ शुभारंभ।
डी एन शुक्ला
नरकटियागंज।पश्चिमी चंपारण के
नरकटियागंज शहर के वार्ड संख्या 3 कृषि बाजार रोड में
सत्यम जांच घर एण्ड ईसीजी सेंटर का नगर उपसभापति पूनम देवी ने फीता काटकर किया शुभारंभ अपने संबोधन में बताया कि बहुत खुशी की बात है कि अब हमारे शहर में इस तरह का जांच घर जो 24 घंटे सुविधा प्रदान करेगी अब यहां के लोगों को बाहर जाने की आवश्यकता नहीं है एक ही छत के नीचे सभी तरह की जांच की जाएगी
वोही व्यवस्थापक सुबोध कुमार ने बताया की आप सभी लोग एक बार सेवा का मौका दें गरीब असहाय मजबूर लोगों को निशुल्क जांच भी किया जाएगा मौके पर डॉक्टर आफताब आलम डॉ वीरेंद्र नारायण आकाश श्रीमुख संतोष राज दीपक गोस्वामी राजेश जायसवाल विधायक प्रतिनिधि अनुज पाठक सुरेंद्र प्रसाद आदि दर्जनों लोग उपस्थित रहे।