स्टार वालीबॉल प्रतियोगिता में साबरपुर गोंडा ने जमुना शाही संतकबीर नगर को 2-1 से पराजित कर अगले दौर में प्रवेश कर लिया
स्टार वालीबॉल प्रतियोगिता में साबरपुर गोंडा ने जमुना शाही संतकबीर नगर
को 2-1 से पराजित कर अगले दौर में प्रवेश कर लिया
राधेश्याम गुप्ता ब्यूरो चीफ
सादुल्लानगर बलरामपुर। आपको बता दे की सादुल्ला नगर क्षेत्र के अचलपुर चौधरी में तीन दिवसीय प्रांतीय स्टार वॉलीबॉल टूर्नामेंट का भव्य उद्घाटन हुआ। जिसमें
आई पी बी ने सेमरा सिद्धार्थनगर को दो सीधे सेटों से पराजित किया।
सेमरा ने दौलतपुर को पराजित कर अगले दौर में प्रवेश कर लिया। दौलतपुर ने अपने दूसरे मैच में अचलपुर चौधरी को लगातार दो सेट हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की।
प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक उतरौला राम प्रताप वर्मा ने फीता काटकर किया उन्होंन खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया ।
विधायक राम प्रताप वर्मा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में वालीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन सराहनीय कार्य है खेलों के आयोजन से आपसी भाईचारे का विकास होता। विशिष्ट अतिथि विष्णु गुप्ता ने बताया कि
खेल-कूद से शारीरिक व मानसिक विकास होता है। इस अवसर पर विष्णु गुप्त ,एजाजुददीन, विनोद किशन शास्त्री,असगर अली, संजय शर्मा, सुनील, बनवारी बाबू,बंशराम वर्मा, प्रमोद कुमार वर्मा, अरविंद मिश्रा, रियाजउद्दीन, विवेक वर्मा,राम संवारे,सुशील कुमार गुप्ता , इद्रीश ,सियाराम सरोज, राजेश भारती , तरुण गुप्ता, अरुण गुप्ता, शिरीष गुप्ता,मोहम्मद रईस ,विशाल तिवारी, संदीप वर्मा, फूलचंद गुप्ता व संतोष मिश्र मौजूद रहे।
टूर्नामेंट के अध्यक्ष बनवारी लाल वर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता के दूसरे दिन शनिवार को भोपाल रेल्वे,मुरादाबाद, आजमगढ़, राजस्थान, उत्तराखंड, दिल्ली, साईं हास्टल मुजफ्फरनगर आदि टीमें खेलेंगे ।