Uncategorized

*स्मृतिशेष श्री सत्यनाम दास उर्फ नागा बाबा (जटवहा बाबा)का मनाया गया चौदहवीं पुण्यतिथि*

*स्मृतिशेष श्री सत्यनाम दास उर्फ नागा बाबा (जटवहा बाबा)का मनाया गया चौदहवीं पुण्यतिथि*

*देवरिया जनपद की सीमा में प्रवेश करते ही समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष का कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत*

” *स्व . सत्यनाम दास उर्फ जटहवा बाबा को युगों युगों तक याद करते रहेंगे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता __ श्यामलाल पॉल (प्रदेश अध्यक्ष समाजवादी पार्टी)*

*जटहवा बाबा का जीवन हम सभी के लिए अनुकरणीय _ सुनील सिंह साजन ( पूर्व एम एल सी)*

*ज्ञानेश्वर बरनवाल ब्यूरो चीफ देवरिया*

देवरिया / पटनवा पुल आज श्री दुर्गा मंदिर सेवा संस्थान समिति पटनवा पुल रामपुर कारखाना के तत्वाधान में आयोजित श्री सत्यनाम दास उर्फ नागा बाबा तथा शहीद मनोज पाल की स्मृति में 14वीं पुण्यतिथि का आयोजन मंदिर परिसर में किया गया इस उपलक्ष्य पर विशाल सभा गरीबों में कंबल वितरण एवं सम्मान समारोह तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय गायक तथा आकाशवाणी एवं दूरदर्शन के गायक कलाकार राम प्रताप चौहान द्वारा गीत संगीत एवं भजन प्रस्तुत किया गया इस कार्यक्रम में आयोजक मुन्ना यादव जिला उपाध्यक्ष एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रबंधक सचिव मंदिर समिति रामपुर कारखाना ने भव्य पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया था जिसमें मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल एवं सुनील सिंह साजन विशिष्ट अतिथि के रूप में बतौर शामिल हुए वही कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे प्रदेश अध्यक्ष का समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह गाजे बाजे और फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया स्वागत के क्रम में न्यूटन यादव प्रदेश सचिव पिछड़ा प्रकोष्ठ समाजवादी पार्टी एवं मोहन यादव के नेतृत्व में सिरजम चौराहे पर भव्य स्वागत किया गया

कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष को फूल माला से लाद दिया प्रदेश अध्यक्ष समाजवादी पार्टी ने खुश होकर न्यूटन यादव को धन्यवाद ज्ञापित किया और पार्टी की मजबूत सिपाही कह कर कार्यकर्ताओं का दिल जीत लिया वही आयोजक मुन्ना यादव का हृदय की गहराइयों से धन्यवाद् किया और कहा ऐसे कार्यक्रम को आयोजित कर आप अपना नहीं पूरे समाजवादी पार्टी को मजबूत करते हुए हम सभी कार्यकर्ताओं को एक जुट कर बाबा की पुण्य तिथि में शामिल कर श्रद्धांजलि अर्पित करने का मौका दिया

इस अवसर पर आए सभी क्षेत्रीय जनता आयोजक मंडल सांसद पूर्व सांसद विधायक गण पूर्व विधायक एवं सभी समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता बंधुओं का हृदय से आभार प्रकट करते हैं इस कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष ब्यास यादव पूर्व विधायक अनुग्रह प्रताप सिंह उर्फ खोखा सिंह गजाला लॉरी न्यूटन यादव महुआडीह प्रदेश सचिव पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ कमलेश पाण्डेय आमंत्रित सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य खुर्शीद आलम मकसूद खान प्रभात यादव राजू यादव राजू पटेल मंतोष यादव धर्मेंद्र यादव शहादत हुसैन अब्बास अंसारी भोला यादव मनोज यादव सत्यपाल यादव विकास यादव सहित हजारों लोग कार्यक्रम में शामिल हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!