सीएमओ ने किया टीकाकरण सत्र का निरीक्षण।
सीएमओ ने किया टीकाकरण सत्र का निरीक्षण।
संवाददाता राधेश्याम गुप्ता
बलरामपुर। शनिवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी ने विकास खण्ड बलरामपुर के ग्राम खरहरगढ़ाई वीर्तिहवा में आयोजित छाया ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवम् पोषण दिवस का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय एएनएम वंदना कुशवाहा टीकाकरण करते हुए उपस्थित रहीं। निरीक्षण के समय तक एएनएम द्वारा कुल आठ बच्चों , पांच किशोर किशोरी ,06 गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया गया था। दो गोल्डेनकार्ड एवं 90 आभा कार्ड बनाया गया था। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने एएनएम वंदना कुशवाहा को निर्देशित किया कि सभी बच्चों व गर्भवती महिलाओं को सभी स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान किया जाए। टीकाकरण से कोई भी लाभार्थी वंचित न रहे।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने 100 दिवसीय विशेष टीबी अभियान के संबंध में भी निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश उपस्थित स्टाफ को दिया। निरीक्षण के समय बीसीपीएम जय प्रकाश , आशा संगनी सुमन सिंह , आशा विजय कुमारी , शास्त्री तिवारी आदि उपस्थित रहे।