सी एम नीतीश कुमार ने खगड़िया को दी 400 करोड़ रुपये की सौगात क्षेत्रवासियों में पसरी खुशी कि लहर

सी एम नीतीश कुमार ने खगड़िया को दी 400 करोड़ रुपये की सौगात क्षेत्रवासियों में पसरी खुशी कि लहर
नवीन कुमार
खगड़िया/आज दिनाँक 16 जनवरी 2025 को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के दौरान खगरिया को दी 400 करोड़ रुपये की दी सौगात।विदित हो कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महेशखूंट में बने सुधा कम्पनी की पशु आहार कारखाना का विधिवत उद्घाटन किया
जो कि लगभग 43 करोड़ की लागत से बनी है।इस पशु आहार को खुलने से अब लोगो को रोजगार की संभावना बनी है।अलौली प्रखंड में बागमती नदी स्थित गढ़ घाट में 39 करोड़ की लागत से बनने वाले आर सी सी पुल का भी शिलान्यास किया।वही खगड़िया शहर के करीब 40 करोड़ की राशि में बनकर तैयार महिला आईटीआई कॉलेज का भी शुभारंभ किया।खगड़िया शहर के बायपास सड़क उद्घाटन एवं शिलान्यास किया।सी एम के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था काफी दुरुस्त देखी गई।चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात देखे गए।सीएम ने कहा कि महेशखूंट गोगरी जमालपुर अगुवानी गंगा घाट तट पथ में भगवान हाई स्कूल गोगरी जमालपुर से जी एन बांध होते हुए बायपास सड़क की निर्माण कराए जाने की बात कही।बेलदौर प्रखंड के इंग्लिश गाँधी हाई स्कूल के मैदान में स्टेडियम निर्माण किया जाएगा।खगड़िया के राजेंद्र चौक से बखरी बस स्टैंड होते हुए रेलवे क्रासिंग तक पथ निर्माण किया जाएगा।वही मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि खगड़िया में मेडिकल कॉलेज अस्पताल का भी निर्माण कराया जाएगा।इससे यहाँ के लोगो को बेहतर चिकित्सा उपलब्ध होगी।इसके लिए कल ही उपयुक्त जमीन की चिन्हित करने के लिए एक टीम को भेजी जाएगी।
वही दूसरी ओर डॉ संजीव(विधायक परबत्ता)ने कहा खगड़िया जिला में मेडिकल कॉलेज बनने को लेकर मैं तो पहले से ही मुख्यमंत्री से मांग कर रहा था।आखिकार डॉ संजीव कुमार की मेहनत रंग लाया।इस मौके पर सम्राट चौधरी(उपमुख्यमंत्री बिहार सरकार),डॉ संजीव कुमार(विधायक परबत्ता),पन्नालाल पटेल(बेलदौर विधायक)के अन्य लोग मौजूद रहे।