*सादुल्लानगर से प्रयागराज स्नान के लिए पहला जत्था रवाना*
*सादुल्लानगर से प्रयागराज स्नान के लिए पहला जत्था रवाना*
राधेश्याम गुप्ता ब्यूरो चीफ बलरामपुर
सादुल्लानगर बलरामपुर।प्रयागराज में मकर संक्रांति के पावन अवसर पर महाकुम्भ के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ने लगा है। सादुल्लानगर से श्रद्धालुओं का पहला जत्था उत्साह और भक्ति भाव के साथ प्रस्थान हुआ।इस जत्थे को वरिष्ठ भाजपा नेता रमेश चंद्र तिवारी ने फूल माला पहनकर जत्था को रवाना किया। सादुल्लानगर से लगभग 150 श्रद्धालुओं का जत्था जिसमें महिलाएं, पुरुष और बच्चे शामिल हैं विशेष बसों और निजी वाहनों के जरिए प्रयागराज के लिए प्रस्थान कर चुका है।श्रद्धालुओं के चेहरों पर आस्था और उत्साह साफ झलक रही है।राजू सोनी,राम अजोर,जवाहर लाल मोदनवाल,सुभाष चन्द्र मोदनवाल आदि लोगों ने बताया कि हम हर साल संगम स्नान के लिए जाते हैं। इस बार का उत्साह और भी ज्यादा है। उम्मीद है कि महाकुम्भ स्नान करके पुण्य अर्जित करेंगे।
इस अवसर पर रमेश चंद्र तिवारी,दीपचंद्र जायसवाल,आनंद गप्ता (अंटू),रोहित,नन्हा,किशन,दीपनरायण तिवारी,अशोक जायसवाल,राजाबाबू आदि लोग उपस्थित रहे।