प्रत्येक वर्ष की भ्रांति इस बार भी युवा दिवस पर स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाई गई ।।

प्रत्येक वर्ष की भ्रांति इस बार भी युवा दिवस पर स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाई गई ।।
उमेश निषाद देवरिया तहसील
विकासखंड बैतालपुर के रामपुर गौनरिया स्थित स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज में रविवार को युवा दिवस पर स्वामी विवेकानंद की जयंती सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच बड़े ही धूमधाम और हर्ष और उल्लास के साथ मनाई गई। मुख्य अतिथि पूर्व ब्लाक प्रमुख शैलेश त्रिपाठी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद अपने देश के साथ-साथ पूरे विश्व के लिए प्रेरणा के स्रोत है। कहां की इनके विचारों को युवा आत्मसात करें जिससे देश को एक नई दिशा मिलेगी। कहां की विद्यालय का नाम भी महान स्वामी विवेकानंद जी के नाम पर है जो अपने आप में गौरवपूर्ण है।विद्यालय के प्रबंधक आनन्द द्विवेदी ने कहा कि प्रत्येक युवा शक्ति के लिए स्वामी विवेकानंद आदर्श हैं। इनके विचार जीवन को एक नई दिशा देते हैं। विद्यालय की प्रधानाचार्या प्रज्ञा ओझा ने कहा कि अगर जीवन उच्च लक्ष्य तक पहुंचना है तो स्वामी जी के बताएं विचारों पर चलना होगा, जिससे आप अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकेंगे। इस दौरान विद्यालय के छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई। प्रत्येक प्रस्तुति ने सभी की वाह वाही लूटी।
अमृता ,आँचल, सुनीता ने सरस्वती वंदना गाया और स्वागत गीत पलक, खुशी, शालू ने प्रस्तुत किया। एकता और अर्पिता ने शिव तांडव नृत्य किया। गीत, नाटक, भाषण, एकल गीत, नृत्य आदि प्रस्तुत कर छात्र-छात्राओं ने सबकी प्रशंसा प्राप्त की। कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण का केंद्र छात्रों द्वारा प्रस्तुत आदिवासी नृत्य और छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सोशल मीडिया पर आधारित नाटक रहा। सोशल मीडिया पर आधारित नाटक में युवाओं को बहुत ही सख्त और मार्मिक संदेश दिया गया कि कैसे युवा सोशल मीडिया की जद में आ रहे हैं। इससे पूर्व कार्यक्रम कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि शैलेश मणि त्रिपाठी और विद्यालय के प्रबंधक आनंद कुमार द्विवेदी जी द्वारा विद्यालय परिसर में स्थापित स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। प्रबंधक आनंद कुमार द्विवेदी द्वारा विशेष अतिथियों को अंग वस्त्र एवं माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्र- छात्राओं को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम का संचालन सुनील चौरसिया, सत्य प्रकाश विश्वकर्मा, राजन पांडे ने किया। इस दौरान प्रबंधक आनंद कुमार द्विवेदी, प्रधानाचार्या प्रज्ञा ओझा, अरुण कुमार द्विवेदी ,भाजपा महुआडीह मंडल अध्यक्ष विजय कुमार पांडे, अरविंद द्विवेदी , राजन पाण्डेय,पारुल द्विवेदी, केशव शर्मा, गोपाल नायक एवं विद्यालय के समस्त अध्यापक एवं कर्मचारी एवं विद्यालय के छात्र-छात्राएं आदि मौजूद रहे।