परबत्ता विधायक आवास पर जनता दल यूनाइटेड की कार्यकारिणी बैठक हुई सम्पन्न
परबत्ता विधायक आवास पर जनता दल यूनाइटेड की कार्यकारिणी बैठक हुई सम्पन्न
नवीन कुमार की रिपोर्ट
खगड़िया/परबत्ता विधायक आवास पर आज दिनाँक 7 जनवरी 2025 को जनता दल यूनाइटेड की कार्यकारिणी बैठक आयोजित की गई।बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में शिशुपाल भारती (परबत्ता विधानसभा प्रभारी जनता दल यूनाइटेड)ने शिरकत की।सभा की अध्यक्षता सुबोध साह(प्रखंड अध्यक्ष जनता दल यूनाइटेड परबत्ता)ने की तो मंच संचालन मिथिलेश सिंह ने की।परबत्ता के जे डी यू कार्यकर्ताओं ने शिशुपाल भारती का फूल माला से सहृदय सम्मानित किया।
ध्रुव कुमार शर्मा(बीस सूत्री सदस्य) ने अपने सम्बोधन में कहा कि परबत्ता विधानसभा एक वीरान परबत्ता था यहाँ पहले न बिजली थी और न कही सड़क था।वर्ष 2004 में परबत्ता विधानसभा क्षेत्र से जब पहली बार पूर्व मंत्री आर एन सिंह यहाँ से चुनाव जीते तो उन्हें भी लगता था कि कहाँ से काम शुरू।देश भले ही 15 अगस्त 1947 को आजाद हुआ लेकिन परबत्ता विकास से कोसो दूर था।लोगों ने जिस उम्मीद से परबत्ता की बागडोर आर एन सिंह जी को सौपा।उस विकास की उम्मीद को आर एन सिंह ने पूरा किया।आज परबत्ता में एक नही बल्कि सात विद्युत सब स्टेशन बनकर चालू है साथ ही एक विद्युत सब स्टेशन जो कि विरवास में बनकर चालू है।जहां पहले लोग घर में लालटेन जलाते थे आज उस घर में 24 घण्टे बिजली है।यहाँ तक की किसानों को खेती करने के लिए हर बोरिंग पर बिजली का तार पहुँच गया है।पहले अस्पताल में न कोई डॉक्टर रहता था न कोई समुचित व्यवस्था थी,आज देखिए अस्पताल में डॉक्टर भी और एक अच्छी व्यवस्था है लोग इलाज भी करा रहे हैं।कोई भी गाँव ऐसा नहीं है जहाँ पक्की सड़क का निर्माण कार्य नहीं है।आज विरोधी भी कहते हैं कि परबत्ता में विकास हुई है।आज डॉ संजीव कुमार जो कि आर एन सिंह जी के पुत्र है,वो भी अपने पिताजी के सपने को साकार करने में लगे हुए हैं।इसलिए अब वक्त आ गया एक बार फिर से डॉक्टर संजीव कुमार का हाथ को मजबूत करें और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की हाथ को मजबूत करें।आगे ध्रुव कुमार शर्मा(बीस सूत्री सदस्य)ने अपने सम्बोधन में ये भी कहा कि हमारे विधायक डॉ संजीव कुमार कभी किसी जाती का राजनीति नहीं किये हैं, हमेशा सभी जाति के लोगो को गला लगाए हैं।परबत्ता से तो जाती पाती का भेदभाव हमारे पूर्व मंत्री माननीय आर एन सिंह साहब ने कब का ही खत्म कर दिया है।अब वक्त आ गया एक बार फिर से इतिहास रचने का।
आप तमाम जे डी यू के पंचायत अध्यक्ष अपने अपने क्षेत्र में लग जाये और लोगो को विकास के बारे मे विस्तारपूर्वक बताये।
अंत में शिशुपाल भारती ने कहा कि नीतीश कुमार(मुख्यमंत्री बिहार सरकार)का नारा है कि वर्ष 2025 और सीट 225,इसी लक्ष्य को लेकर चलना है और डॉ संजीव कुमार को कम से कम कम पचास हजार वोट से जीताना है।डॉ संजीव कुमार(विधायक परबत्ता)किसी जरूरी कार्य को लेकर बैठक में नहीं पहुँच पाए।लेकिन अपने मोबाइल फोन के माध्यम से जे डी यू के समर्थकों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि मैं हमेशा आपलोगों के साथ हूँ।
करीब 119 सड़क जो कि पास हो गया है उम्मीद है कि दो महीने में कार्य भी प्रारम्भ हो जाएगा।इस मौके पर रविन्द्र झा,मणिभूषण राय, उमेश सिंह,शम्भू यादव, अनिल यादव,साकेत,विजय चौधरी, श्री निवास जी,अमन कुमार चौरसिया के साथ हजारो जेडीयू कार्यकर्ता गण मौजूद थे।