नव सृजित नगर पंचायत तरकुलवा कार्यालय सभागार में नगर अध्यक्ष की अध्यक्षता में बोर्ड की हुई बैठक

नव सृजित नगर पंचायत तरकुलवा कार्यालय सभागार में नगर अध्यक्ष की अध्यक्षता में बोर्ड की हुई बैठक ।।
उमेश निषाद देवरिया तहसील
देवरिया जनपद के नव सृजित नगर पंचायत तरकुलवा में 2025 जनवरी फरवरी माह मां की बैठक नगर पंचायत अध्यक्ष जनार्दन कुशवाहा की अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक संपन्न हुई आपको बता दें कि नव सृजित तरकुलवा नगर पंचायत कार्यालय का उद्घाटन सूबे के योगी सरकार में कैबिनेट कृषि मंत्री पथरदेवा विधानसभा से विधायक सूर्य प्रताप शाही के कर कमलों से कुछ महीने पूर्व करीब 1.80 करोड़ अस्सी लाख की लागत से संपन्न हुआ था। इसके बाद से ही तरकुलवा कार्यालय के द्वारा नगर के विभिन्न बुनियादी ढांचे सुविधा शहरीकरण बुनियादी सुविधाएं कार्यों को लेकर रूपरेखा तैयार किया हो गया था जिसमें नगर के विकास के लिए हो रहे विकास कार्यों की विस्तृत चर्चा हुई नगर विकास के लिए प्रदेश सरकार द्वारा आवंटित 15 करोड रुपए की लागत से होने वाले विभिन्न कार्यों के लिए सड़क आईसीसी, इंटरलॉकिंग , पथ प्रकाश, सफाई व्यवस्था, आवासीय कार्य, तालाब, सुंदरीकरण,नाली ,पार्किंग, स्मार्ट क्लास, जल निकासी, बेडिंग जोन, विद्यालयों में स्मार्ट क्लास,नगरी विकास बुनियादी सुविधाओं को ध्यान में रखकर 2025 की जनवरी-फरवरी माह की बैठक नगर विकास अधिशासी अधिकारी हिमांशु प्रताप सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष जनार्दन कुशवाहा की देखरेख में बोर्ड की बैठक संपन्न कराई गई। जिसमें वार्ड नंबर एक सभासद चनवा देवी, वार्ड नंबर 2 सभासद विजय बहादुर, वार्ड नंबर 3 सभासद लीलावती देवी, वार्ड नंबर 4 सभासद प्रदीप कुमार सिंह वार्ड नंबर 5 सभासद विनोद गुप्ता वार्ड नंबर 6 सभासद रफीक अंसारी वार्ड नंबर 7 सभासद गायत्री देवी वार्ड नंबर 8 सभासद इबरार अहमद वार्ड नंबर 9 राधेश्याम तिवारी वार्ड नंबर 10 मनीषा देवी वार्ड नंबर 11 शाहजहां खातून वार्ड नंबर 12 सूरज कुमार गुप्ता वार्ड नंबर 13 महेन्द्र यादव वार्ड नंबर 14 सभासद विवेक कुशवाहा वार्ड नंबर 15 सभासद उपस्थित रहे। बैठक में स्मार्ट क्लास की स्थापना पर भी विचार किया गया इस कार्यालय कर्मचारी श्याम कुमार, मोनू मिश्रा,अविनाश चन्द्र, मार्कण्डेय,संदीप, अरविन्द, कृष्णा अमन,अमित,राकेश,महावीर इत्यादि उपस्थित रहे।