निरंजनी अखाड़ा में दो महामंडलेश्वरों का हुआ पट्टाभिषेक बाल योगी विनयानंद और गोल्डन बाबा बने महामंडलेश्वर
निरंजनी अखाड़ा में दो महामंडलेश्वरों का हुआ पट्टाभिषेक
बाल योगी विनयानंद और गोल्डन बाबा बने महामंडलेश्वर
प्रयागराज। तपोनिधि पंचायती श्री निरंजनी अखाड़ा में रविवार को दो महामंडलेश्वर बनाए गए। प्रयागराज के श्री हरिधाम बाबा सेवा समिति के पीठाधीश्वर बाल योगी विनयानंद गिरी और केरल के गोल्डन बाबा को तिलक और चादर ओढ़ा कर उन्हें महामंडलेश्वर पद पर अभिषिक्त किया गया।
श्री हरि धाम बाबा सेवा समिति के संरक्षक श्री श्री 1008 बाल योगी विनयानंद गिरी जी का पंचायती श्री निरंजनी अखाड़ा से महामंडलेश्वर के पूजनीय पद पर पट्टा अभिषेक हुआ। जिसमें श्री निरंजनी अखाड़ा के पीठाधीश्वर श्री कैलाशानंद गिरी जी महाराज, आनंद अखाड़ा के पीठाधीश्वर बालकानंद जी महाराज और 13 अखाड़ों के अध्यक्ष श्री श्री रविन्द्र पुरी जी महाराज व अन्य महंतों के द्वारा कार्यक्रम को कुशलतापूर्वक सम्पन्न कराया।
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविन्द्र पुरी जी महाराज और कैलाशानंद गिरी जी ने
उपस्थिति मे संत समाज के उत्थान एवं लोक कल्याण के दृष्टिगत श्री हरि धाम बाबा सेवा समिति गोंठी, बेलसारा के पुजार बाल योगी विननयानंद जी को महामंडलेश्वर पद से विभूषित किया। बता दें कि बाल अवस्था से ही समाज कल्याण तथा सेवाभाव के कार्यों में सदा तत्पर रहते आये महामंडलेश्वर बाल योगी विनयानन्द जी महराज जाति, धर्म, वर्ण, परम्परा से ऊपर उठकर सदैव समाज के कल्याण तथा सेवा कार्य से संत समाज को गौरवान्वित किया है।