*मऊ मानिकपुर (चित्रकूट) के विधायक से सीख लें कौशांबी के जनप्रतिनिधि,जनता की उम्मीदें*
*मऊ मानिकपुर (चित्रकूट) के विधायक से सीख लें कौशांबी के जनप्रतिनिधि,जनता की उम्मीदें*
*9टीवी लाइव*
*कौशाम्बी* चित्रकूट के मऊ मानिकपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक अविनाश चंद द्विवेदी (लल्ली महाराज) के नेतृत्व में किए जा रहे विकास कार्यों ने लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है गरीबों, असहायों और जरूरतमंदों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के उनके प्रयास सराहनीय माने जा रहे हैं कौशांबी के लोगों का मानना है कि उनके जनप्रतिनिधियों को मऊ मानिकपुर के विधायक से प्रेरणा लेनी चाहिए अगर यहां के विधायकों और सांसदों ने विधायक अविनाश चंद द्विवेदी की तरह ठोस कदम उठाए होते,तो कौशांबी के गरीबों और जरूरतमंदों को सरकारी योजनाओं का सही लाभ समय पर मिल पाता जनता चाहती है कि कौशांबी के जनप्रतिनिधि चित्रकूट मॉडल को अपनाकर गरीबों के हित में कार्य करें और विकास को हर गांव-गांव हर व्यक्ति तक पहुंचाएं।