*मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर गरीबों को खिचड़ी खिलाकर कंबल किया गया वितरित*
*मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर गरीबों को खिचड़ी खिलाकर कंबल किया गया वितरित*
*ज्ञानेश्वर बरनवाल 9टीवी न्यूज़*
कुशीनगर सुकरौली तितला पुलिस चौंकी इंचार्ज ने मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर चौकी परिसर में खिचड़ी सहभोज कार्यक्रम कर एक मिसाल पेश की है ।कहते है मन में कुछ करने की इच्छा हो तो कोई भी कार्य कितना भी जटिल क्यों ना हो लेकिन दृढ़ निश्चय और विश्वास के आगे हार मान जाती हैं। ऐसा ही नगर पंचायत सुकरौली के तितला काली मंदिर पर सुकरौली चौकी इंचार्ज नागेंद्र सिंह चौहान के रूप में देखने को मिला ।कुशीनगर जिले के हाटा कोतवाली के अंतर्गत सुकरौली तितला चौकी प्रभारी द्वारा मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर आसपास के गरीब लाचार लोगों को मंदिर प्रांगण में खिचड़ी प्रसाद खिलाने के साथ ही कंबल वितरण किया गया। ताकि कड़ाके की ठंड में गरीबों को ठंड से राहत मिल सके। कंबल मिलते ही लोगों के चेहरे पर एक अलग सी चमक देखने को मिली।
इस दौरान सुकरौली चौकी इंचार्ज ने कहा कि ऐसे पुण्य कार्य करके जीवन धन्य हो गया। बेवश लाचार निसहाय मजदूर, गरीबों का मदद सेवा सच्चे मन से करके हमें बहुत खुशी हो रही है। आज के समय त्यौहारों की खुशियां इनके साथ मनाकर अपार सकून मिल रही हैं हर किसी को आगे आकर गरीबों की मदद करना चाहिए। इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि कोई गरीब भूखा ना रहे। सर्दी से बचाव के लिए भी गरीबों की मदद करनी चाहिए। इस दौरान दर्जनों लोग मौजूद रहे।