*मकर संक्रांति के अवसर पर कृषि मंत्री द्वारा किया गया कम्बल वितरण एवं खिचड़ी सहभोज कार्यक्रम*।।
*मकर संक्रांति के अवसर पर कृषि मंत्री द्वारा किया गया कम्बल वितरण एवं खिचड़ी सहभोज कार्यक्रम*।।
*ज्ञानेश्वर बरनवाल ब्यूरो चीफ देवरिया*
देवरिया जनपद के पथरदेवा विधानसभा क्षेत्र के पकहा में उत्तर प्रदेश सरकार के वरिष्ठतम कैबिनेट कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही द्वारा हर साल की भांति इस वर्ष भी मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर अपने पैतृक गांव पकहा में खिचड़ी सहभोज कार्यक्रम रखा गया था जहां पथरदेवा विधानसभा और देवरिया जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से पार्टी कार्यकर्ता एवं क्षेत्रीय लोगों ने शिरकत की।
मकर संक्रांति के अवसर पर आए सभी पार्टी कार्यकर्ताओ, नेताओं और आम जनता से स्वयं एक एक करके कृषि मंत्री ने भेंट कर उन्हें सामाजिक समरता के पर्व मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी। इस दौरान उन्हें बढ़ती ठंड और ग़लन के मौसम में हजारों निसहाय गरीब परिवारों को कम्बल वितरण किया। आपको बता दें कि पकहा में हर साल मकर संक्रांति पर्व पर कृषि मंत्री द्वारा खिचड़ी सहभोज कार्यक्रम रखा जाता हैं इस अवसर पर कृषि मंत्री ने कहा कि यह त्यौहार हम सभी के जीवन में खुशियां उमंग और नई ऊर्जा का संचार बढ़ाए आप सभी को नए साल की बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।
सहभोज कार्यक्रम में आम जनता और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं,पदाधिकारी, विधानसभा अध्यक्ष,मंडल अध्यक्ष, सहप्रभारी,पार्टी संयोजक, बूथ प्रभारी,कार्यकर्ता से स्वयं एक एक करके उनका हाल चाल जाना। इस अवसर पर कृषि संगोष्ठी कार्यक्रम भी आयोजित किया गया तथा सहभोज कार्यक्रम में खिचड़ी की व्यवस्था किया गया था इस दौरान निसहाय गरीब परिवारों को कम्बल वितरण करके कृषि मंत्री ने उनका सम्मान किया। इस अवसर पर बरहज विधायक दीपक उर्फ शाका मिश्रा, देवरिया सदर विधायक शलभ मणि त्रिपाठी,हाटा विधायक मोहन वर्मा, रामकोला विधायक विनय गौड़, सांसद देवरिया शशांक मणि,डॉ जितेन्द्र प्रताप राव, अवधेश सिंह,सुजीत सिंह, हेमंत पाठक, श्री निवास मणि, डॉ विनय कुमार राव, हेतिमपुर नगर पंचायत अध्यक्ष वीरेन्द्र यादव, तरकुलवा नगर पंचायत अध्यक्ष जनार्दन कुशवाहा, पथरदेवा नगर पंचायत अध्यक्ष क्रांति सिंह, राजकेश्वर जायसवाल, विजय कुमार श्रीवास्तव, रामायण साहनी, समेत अन्य बड़ी संख्या में महिलाएं बच्चे बुजुर्ग नौजवान शामिल रहे।