महुआडीह में कृषि मंत्री ने किया जरूरत मंद लोगों में कम्बल वितरण ।।

महुआडीह में कृषि मंत्री ने किया जरूरत मंद लोगों में कम्बल वितरण ।।
उमेश निषाद देवरिया तहसील रिपोर्टर
देवरिया जनपद के महुआडीह बाजार में स्थित काली मंदिर के प्रांगण में ठंड और ग़लन मौसम में उत्तर प्रदेश सरकार के वरिष्ठतम कैबिनेट कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने जरूरतमंद गरीब निसहाय लोगों में कम्बल वितरण किया उन्होंने कहा कि आज योगी आदित्यनाथ की सरकार ठंड के मौसम को देखते हुए गरीब निसहाय जरूरतमंद परिवार को हर संभव मदद कर रही ताकि उन्हें ठंड से राहत बचाव मिल सके। उन्होंने महिलाओं,युवाओं और बुजुर्गों को नव वर्ष 2025 और मकर संक्रांति पर्व की हार्दिक बधाई एवं अपनी शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर भाजपा नेता विनय कुमार राव ने कहा कि आज योगी मोदी सरकार की वजह से आम जनमानस को अधिकार न्याय और सुरक्षा मिल रहा साथ ही हर परिवार को सरकार की कई विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल रहा है। इस अवसर पर नव निर्वाचित मंडल अध्यक्ष विजय कुमार पांडे , पूर्व मंडल अध्यक्ष उमेश मल्ल, भाजपा नेता विनय कुमार राव, ब्लाक प्रमुख प्रभाकर राव, पथरदेवा नगर पंचायत अध्यक्ष क्रांति सिंह, महिला पदाधिकारी उमा भारती, मुन्नी देवी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।